बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान अक्सर अपने बयानों और जवाबों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कमाल आर खान अक्सर बॉलीवुड के कुछ अभिनेताओं और देश के नेताओं के खिलाफ खुलकर अपनी राय रखते हैं। अब KRK ने कांग्रेस के नेता अभिषेक सिंघवी के एक ट्वीट पर जवाब देते हुए उनपर तंज भी कस दिया है।
कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट: अभिषेक सिंघवी ने ट्विटर पर लिखा कि “अगर नेटफ्लिक्स को लगता है कि आर्चीज का मुकाबला पुष्पा, मास्टर, आरआरआर, फैमिली मैन और पंचायत से है, तो यह वास्तव में अपने दर्शकों को गुमराह कर रहा है। वह ऐसे कंटेंट रखना चाहते हैं, जो उन्हें पसंद है, न कि जिसे जनता पसंद करती है।” इस पर कमाल आर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बॉलीवुड एक्टर ने दिया जवाब: कमाल आर खान ने अभिषेक सिंघवी को जवाब देते हुए लिखा कि “सर, अगर आप राजनीति में फ्लॉप हैं तो यह बॉलीवुड वालों की गलती नहीं है। और अब तुम्हारी उम्र भी तुम्हारे आलोचक बनने के लिए नहीं है। तो बेहतर होगा कि आप यह जानने की कोशिश करें कि आप 20 साल बाद BJP को कैसे हराएंगे। क्योंकि आपके पास अगले 20 वर्षों के दौरान कोई मौका नहीं है।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: बसंत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इससे अच्छा तो कांग्रेस के चिंतन शिविर को ही दिखा देते तो यह बहुत ज्यादा मजेदार होता।’ राकेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सही कहा, उस फिल्म ने कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को तबाह कर दिया, उनकी हिन्दुओं के प्रति सोच उजागर करके। विधानसभाओं में मारे गए हिन्दओं के ऊपर हंसी सबने सुनी है।’
करण नाम के यूजर ने लिखा कि आरआरआर जैसी 10 मूवी साल में निकल जाए तो यकीन मानो बॉलीवुड वाले खत्म हो जाएंगे. विजय कुमार शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि क्या आप चिंतन शिविर में नहीं गए थे? हां बुलाया नहीं? सचिन नाम के यूजर ने लिखा कि कभी-कभी आप अच्छी बात कर लेते हैं. एक यूजर ने लिखा कि पहले कांग्रेस बचाओ फिर नेटफ्लिक्स को बचाने की कोशिश करो