कैटरीना कैफ को लेकर Hrithik Roshan ने कही चौंकाने वाली बात- ‘बाहर से सुंदर अंदर से मजदूर है’
Katrina Kaif: कैटरीन कैफ ऋतिक रोशन के साथ 'बैंग बैंग' और 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्में कर चुकी हैं। दोनों फिल्मों को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला था। इवेंट में ऋतिक ने ऑडियंस की डिमांड पर कहो न प्यार है का गाना ‘न तुम जानों न हम’ भी गाया।

Hrithik Roshan: एक्टर ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्म वॉर को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए वह कई इवेंट में शिरकत कर रहे हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन हिंदुस्तान टाइम्स मिंट एशिया लीडरशिप समिट का हिस्सा बने। यह इवेंट सिंगापुर में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में ऋतिक रोशन अपनी कई अनुभवों और बातों को शेयर कर रहे थे। इस दौरान ऋतिक रोशन उनकी कई फिल्मों में को-स्टार रह चुकीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को लेकर एक चौंकाने वाली बात कह दी। ऋतिक ने कैटरीना को मजदूर कह दिया।
दरअसल ऋतिक रोशन से सवाल किया गया कि उनके और कैटरीना में से किसको अधिक रीटेक की आवश्यकता पड़ती है। ऋतिक ने कहा, ‘मैं अक्सर कैटरीना को यह बात कहता हूं और वह इसे अपनी बेइज्जती भी मान लेती है, लेकिन मैं यह बात पूरे सम्मान और उसकी तारीफ करने के लहजे से कहता हूं। मैं कैटरीना को एक ‘मजदूर’ कहता हूं। वह हमारे बीच में एक सबसे बेहतरीन कर्मचारी है..’ ऋतिक ने आगे कहा, कैटरीना अपने डांस मूव्स को पर्फेक्ट करने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं।
इससे और आगे जाते हुए ऋतिक ने कैटरीना की प्रसंशा में कहा, ‘वह सिर्फ ऊपर से ही हॉट और इतनी खूबसूरत नजर आती है, लेकिन अंदर से वह मजदूर हैं। वह अंदर से एक ऐसी शख्स है जो अपने काम में जमकर मेहनत करती है।’ ऋतिक ने कहा कि कैटरीना इतनी मेहनती है उसके साथ काम करना मेरे लिए बहुत आसान हो गया। बता दें कैटरीन कैफ ऋतिक रोशन के साथ ‘बैंग बैंग’ और ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ जैसी फिल्में कर चुकी हैं। दोनों फिल्मों को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला था। इवेंट में ऋतिक ने ऑडियंस की डिमांड पर कहो न प्यार है का गाना ‘न तुम जानों न हम’ भी गाया।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)