बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन अभय का करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। ओए लक्की, लक्की ओए, देव डी और सोचा न था जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभय को बॉलीवुड का पोस्ट बॉय कहा जाता था। लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब अभय देओल को काम तक मिलना बंद हो गया था और वह सिल्वर स्क्रीन से पूरी तरह गायब हो गए थे।
एक्टर अभय देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने खराब समय को याद करते हुए कहा था कि तमाम मुश्किलों के बाद भी मैं कभी अपने कजिन सनी और बॉबी देओल के पास मदद मांगने नहीं गया था। आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में अभय ने कहा, ‘मेरी निगाह में अगर आप किसी से मदद मांगते हो तो ये आपकी कमजोरी की निशानी होती है। इसकी जगह मैं मुश्किलों का सामने अकेले करना ही सही समझता हूं।’
एक्टर से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने मुश्किल समय में अपने चचेरे भाई और एक्टर्स से मदद मांगी थी? उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है अगर आप किसी से मदद मांगते हो तो आप बहुत कमजोर हो। मुझे इसमें कोई विश्वास नहीं है। मुझे लगता है मैं ऊंचाई को थोड़ कम ही देखा। क्योंकि मैंने कभी किसी से मदद नहीं मांगी, बस खुद पर विश्वास रखा था। मैं हर मुश्किल समय को खुद सुलझाने की कोशिश करता हूं।’
अभय देओल ने आगे कहा, ‘अब, मैं अपने जीवन में ऐसी जगह पहुंच चुका हूं जहां अगर मैं किसी से मदद मांगता तो मुझे जरूर मिलती। इसके अलावा मुझे मुश्किल और अच्छा समय कभी प्रभावित नहीं करता है। क्योंकि मैं इस स्थान पर लंबे समय से हूं। मुझे पता है कि अगर मैं अपने जीवन में अच्छा समय देखा तो अपनी वजह से देखा और अगर बुरा समय देखा तो भी अपनी वजह से ही देखा। यही सच्चाई भी है। इसलिए मेरे लिए लो या हाई कोई मायने नहीं रखता।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभय देओल को हाल ही में फिल्म ‘वेल्ले’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ करण देओल भी नज़र आए थे। करण ने ‘पल पल दिल के पास’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को उनके पिता सनी देओल ने डायरेक्ट किया था।