अभय देओल ने बनाया इंस्टाग्राम पर अकाउंट, शेयर कीं अपनी पेंटिग्स की PHOTOS
अभिनेता अभय देओल भी फोटो साझा करने वाली नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम से जुड़ गये हैं, इसमें उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं।

अभिनेता अभय देओल भी फोटो साझा करने वाली नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम से जुड़ गये हैं। इसमें उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो उनके एक अलग व्यक्तित्व को दिखाती हैं। वह एक चित्रकार भी हैं। हालांकि अभय देओल अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे ट्विटर और फेसबुक में भी सक्रिय हैं, लेकिन इस बार फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम में आने के साथ ही उन्होंने अपनी चित्रकारी की तीन तस्वीरें पोस्ट की।
उन्होंने तस्वीरों के बारे में लिखा, ‘‘इंस्टाग्राम में आने में थोड़ी देर हुयी, क्योंकि मैं चित्रकारी में व्यस्त था।’’ हाल में ही प्रदर्शित हुयी फीचर फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में अभिनय करने वाले 40 वर्षीय अभय इस समय अनेक किस्म की स्क्रिप्ट पढ़ने में व्यस्त हैं। उन्होंने इसमें से कुछ स्क्रिप्ट को चुना भी है, जिसकी घोषणा जल्द ही की जा सकती है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App