ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या संग ‘देसी गर्ल’ पर किया धमाकेदार डांस, देखें Viral Video
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन का बेटी आराध्या संग यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आराध्य अपने मॉम और डैड संग 'देसी गर्ल' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) यूं तो फिल्मों से अभी दूर हैं, हालांकि, सोशल मीडिया के जरिए वह अक्सर अपने फैन्स से जुड़ती नजर आ जाती हैं। फिल्म इंडस्ट्री की डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan Video )जितनी अच्छी कलाकार हैं, वह उतना ही बेहतरीन डांस भी करती हैं। अपनी फिल्मों के जरिए वह इस बात को कई बार साबित भी कर चुकी हैं। ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या भी काफी चर्चा में रहती हैं।
अक्सर आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के भी इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल होते हैं। हाल ही में मां-बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में आराध्या बच्चन अपनी मॉम और डैड अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ ‘देसी गर्ल (Desi Girl Song)’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan Dance Video) और अभिषेक बच्चन संग आराध्या काफी मस्ती में डांस कर रही हैं. वीडियो में जहां अभिषेक और ऐश्वर्या व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं, तो वहीं, आराध्या ने रेड कलर का फ्रॉक पहना हुआ है। इस वीडियो को ऐश्वर्या के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।
View this post on Instagram
ऐश्वर्या राय, आराध्या और अभिषेक बच्चन के इस क्यूट वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, यह डांस वीडियो ऐश्वर्या राय बच्चन की कजन श्लोका शेट्टी की शादी का है।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दासवी’ एनाउंस की थी। इस फिल्म में अभिषेक यामी गौतम और निम्रत कौर के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म ‘द बिग बुल’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में एक्टर हरशद मेहता का किरदार निभाएंगे।
ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार साल 2018 में राजकुमार राव और अनिल कपूर के साथ फिल्म ‘फन्ने खान’ में नजर आईं थीं। वह अब जल्द ही मणिरत्नम की अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ में नजर आएंगी।