आमिर खान ने मेघालय में मनाया पत्नी किरण राव का 43वां जन्मदिन
जहां दूसरे स्टार प्राइवेसी के लिए विदेश जाते हैं वहीं दूसरी तरफ आमिर खान अपनी पत्नी का 43 वां जन्मदिन देश में ही खूबसूरत स्थलों पर जाकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपने बेटे आजाद के साथ यह जोड़ा मेघालय की सुंदरता का लुत्फ उठा रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हमेशा अलग तरह की चीजों को करने के लिए जाना जाता है। शायद यही वजह है कि उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है। जहां दूसरे स्टार प्राइवेसी के लिए विदेश जाते हैं वहीं दूसरी तरफ आमिर खान अपनी पत्नी का 43 वां जन्मदिन देश में ही खूबसूरत स्थलों पर जाकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपने बेटे आजाद के साथ यह जोड़ा मेघालय की सुंदरता का लुत्फ उठा रहे हैं। दिल चाहता है के एक्टर ने सोमवार को अपने परिवार के साथ ट्विटर पर एक फोटोज शेयर की है। एक फोटो में एक्टर पतनी और आजाद को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। आमिर ने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा है- खूबसूरत मेघालय में किरण का जन्मदिन। इससे पहले दंगल के स्टार पत्नी और बेटे के साथ हाल ही में अरुणाचल प्रदेश गए थे। आमिर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दंगल की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
बॉक्स-ऑफिस पर दंगल मचाने के लिए तैयार है आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’; रिलीज़ हुआ फिल्म का ट्रेलर
आमिर के करीबियों की मानें तो आमिर ने किरण का 40वां बर्थडे असम में मनाया था। इस साल आमिर अरुणाचल पहुंच गए हैं। इस फैमिली वेकेशन पर आजाद तो मौजूद हैं। लेकिन आमिर के बड़े बच्चे इरा और जुनैद शामिल नहीं हैं। क्योंकि वह विदेश हैं। एक तरफ जहां बच्चे विदेश में हैं तो आमिर भी कुछ समय बाद दंगल के प्रमोशन में बिजी होने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने इस फ्री टाइम को इस तरह बिताने की प्लानिंग की।
Bringing in Kiran’s birthday in beautiful Meghalaya! pic.twitter.com/tXvrNbBixQ
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 7, 2016
आमिर के बारे में कहा जाता है कि आमिर फिल्मों में ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी में भी परफेक्शनिस्ट हैं। वो रिसर्च, प्लानिंग में काफी मेहनत करते हैं और आखिर तक अपने प्लान के बारे में बताते नहीं हैं क्योंकि वो बहुत रोमांटिक हैं। अरुणाचल प्रदेश के किसी भी जगह पर जाने के लिए इजाजत की जरूरत होती है और आमिर ने सारी जरूरी फॉर्मैलिटीज को पूरा कर लिया। आमिर ने किरण को अपने प्लान के बारे में दिवाली के दिन बताया और सोमवार को तीनों अरुणाचल के लिए निकल गए।’
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App