‘परफेक्शनिस्ट पापा’ आमिर ने खरीदी बेटी इरा की Painting
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी बेटी द्वारा आयोजित आर्ट एक्जीबिशन से एक पेंटिंग खरीदी है। आमिर की बेटी इरा का यह पहला आर्ट एक्जीबिशन है।

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी बेटी द्वारा आयोजित आर्ट एक्जीबिशन से एक पेंटिंग खरीदी है।
आमिर की बेटी इरा का यह पहला आर्ट एक्जीबिशन है।
आमिर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग में मसरूफ हैं।
आमिर ने टिवटर पर लिखा, मेरी बेटी इरा की पहली एक्जीबिशन जहां से मैंने एक पेंटिंग खरीदी है। इसका नाम द टाइगरस नेस्ट है।
My daughter Ira’s first exhibition, and I managed to buy this one. It’s called ‘The Tiger’s Nest’. I love it! pic.twitter.com/NLWsHHSyfv
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 25, 2015
आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के दो बच्चे इरा और जुनैद हैं।
आमिर ने रीना से तलाक के बाद फिल्मकार किरन राव से शादी कर ली थी। किरन और उनका एक बेटा आजाद राव खान भी है।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App