2.0 फर्स्ट लुकः रजनीकांत स्टारर 360 करोड़ की फिल्म का पोस्टर जारी, विलेन अक्षय कुमार को पहचान पाए आप?
2.0 First Look: खुद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस बात में कोई शक नहीं है कि अक्षय कुमार का यह अब तक का सबसे अलग लुक हैं।

360 करोड़ के बजट वाली बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म 2.0 का पोस्टर और फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार का लुक जारी कर दिया गया है। खुद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस बात में कोई शक नहीं है कि अक्षय कुमार का यह अब तक का सबसे अलग लुक हैं। इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आने जा रहे अक्षय का यह लुक बेहद डरावना है। बड़े-बड़े नाखूनों वाले अक्षय ने अपने आधे चेहरे को ढक रखा है। उनकी भौहें काफी बड़ी हैं और आंखों की पुतलियां एक दम भूरी है। सफेद बालों वाले अक्षय को जितना हो सके डरावना दिखाने की कोशिश की गई है। कहा यह भी जा रहा है कि उन्हें फिल्म में किसी पागल वैज्ञानिक का रोल दिया गया है। फिल्म निर्देशक साजिद खान ने फिल्म में उनके लुक की तारीफ की है।
लायका प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म 2017 में दिवाली को रिलीज की जाएगी। फिल्म में म्यूजिक दिया है बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने। शंकर निर्देशित यह फिल्म रोबोट का सीक्वल है और इसमें अक्षय के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत और के अलावा भी कई जाने माने सितारे नजर आएंगे। हालांकि फिल्म की कुछ तस्वीरें पहले ही ट्विटर पर शेयर की जाती रही हैं, लेकिन अब फिल्म में उनके लुक को आधिकारिक तौर पर जारी किया गया है। फिल्म में रजनीकांत के लुक की बात करें तो उन्हें फिल्म रोबोट में उनके पिछले लुक जैसा ही रखा गया है। हालांकि उनके लुक में थोड़ी सैचुरेशन बढ़ा कर उनके बालों को कलर किया गया है और बाकी चीजें सेम रखी गई हैं। फिल्म में रजनीकांत के किरदार डॉक्टर वासेगरन उर्फ चिट्टी का ट्रिपल रोल नजर आएगा।
रजनीकांत और अक्षय कुमार का फिल्म में फर्स्ट लुक ऑफिशियली 20 नवंबर को यशराज स्टूडियो में रिलीज किया जाएगा। आम तौर पर जहां फिल्मों का फर्ल्ट लुक सोशल मीडिया या यूट्यूब पर रिलीज किया जाता है, इस फिल्म के फर्स्ट लुक को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह लुक अब से कुछ ही देर में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसका लिंक हम आपको दे रहे हैं। फिल्म में एमी जैक्सन फीमेल लीड रोल में होंगी जो कि पोस्टर रिलीज के दौरान मौजूद रहीं।
लायका प्रोडक्शन के प्रोडक्शन हेड ने कहा, “निर्देशक शंकर अपनी फिल्मों में सबसे रचनात्मक और कल्पनाशील चीजों को पर्दे पर उतारने के लिए जाने जाते हैं। हमें लगता है कि फिल्म का फर्स्ट लुक जाहिर तौर पर हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेगा।” खबरों के मुताबिक मेकर्स ने सिर्फ फिल्म की मार्केटिंग के लिए 40 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। यूं तो विरले ही इतने बड़े बजट की फिल्में भारतीय सिनेमा में बनाई जाती हैं, लेकिन देखना यह होगा कि जितना बड़ा इस फिल्म का बजट निर्धारित किया गया है उस हिसाब से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर भी पाती है या नहीं।

फिल्म के पोस्टर रिलीज के दौरान बॉलीवुड स्टार सलमान खान और फिल्ममेकर करण जौहर भी मौजूद रहे। फिल्म में कुल 5 से 6 गाने होंगे जो कि भारतीय फिल्मों की विश्व स्तर पर बड़ी पहचान बनाएंगे।
And the BATTLE begins! Get set for a #3Diwali2017 with #2Point0! #2Point0FLLaunch pic.twitter.com/p9vVOdv2Sv
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 20, 2016
#2Point0FirstLook pic.twitter.com/gBzLS62uar
— Rajinikanth (@superstarrajini) November 16, 2016

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।