2.0 Movie Teaser: सामने आया रजनीकांत की फिल्म का 3D टीजर, खतरनाक विलेन बने नजर आ रहे अक्षय कुमार
2.0 Teaser, Robot 2.0 Movie Official Teaser: यह टीजर हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी दर्शकों के सामने रिलीज किया गया है। रजनीकांत कभी साइंटेस्ट तो कभी चिट्टी बनते दिखाई दिए हैं। वहीं अक्षय कुमार फिल्म में शैतान का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में अक्षय कुमार काफी खतरना दिखाई दे रहे हैं।

2.0 Teaser , Robot 2.0 Movie Teaser: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 का टीजर रिलीज किया जा चुका है। यह टीजर हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी दर्शकों के सामने रिलीज किया गया है। रजनीकांत की फिल्म के टीजर को हिंदी में 50 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। तेलुगू में 72 हजार लोगों इसे लाइक कर चुके हैं और तमिल में 140k लाइक्स मिल चुके हैं। फिल्म के टीजर में रजनीकांत एक बार फिर से डबल रोल में नजर आ रहे हैं। रजनीकांत कभी साइंटेस्ट तो कभी चिट्टी बनते दिखाई दिए हैं। वहीं अक्षय कुमार फिल्म में शैतान का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में अक्षय कुमार काफी खतरना दिखाई दे रहे हैं।
टीजर में दिखाया जाता है कि एक सुबह अचानक दुनिया भर के लोगों के मोबाइल फोन आसमान की तरफ उठने लगते हैं। जैसे कि कोई मेग्नेटिक शक्ति उन्हें खींच रही हो। ऐसे में दुनिया भर के लोग हैरान परेशान हो जाते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है। ऐसे में साइंटेस्ट बने रजनीकांत एक बार फिर से चिट्टी का निर्माण करते हैं। चिट्टी दुनिया के लिए एक विश्वास बनकर उभरता है कि अब उन पर कोई मुसीबत नहीं आएगी। इस बीच होती है विलेन की एंट्री। टीजर में अक्षय की बिलकुल हल्की सी झलक है। लेकिन अक्षय उस झलक में ही अपना काम कर जाते हैं।
बता दें ये फिल्म अब तक की सबसे मेहंगी फिल्मों में से एक मानी जा रह हैं। भारी बजट की इस फिल्म का आज टीजर लॉन्च किया गया है। फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा एमी जैक्सन भी हैं। इस फिल्म का रजनीकांत के फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। अब जाकर रजनी के फैन्स को फिल्म का टीजर देखने को मिला है। ऐसे में फैन्स से टीजर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
माना जा रहा है कि यह फिल्म नवंबर, 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है। फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपए रखा गया है और फिल्म को तकनीकी तौर पर बेहतरीन बनाने के लिए करीब 3000 टेक्नीशियन्स की सेवाएं ली गई हैं। यह फिल्म 29 नवंबर, 2018 को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
तेलुगू में देखें रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर
यहां तमिल में देखें फिल्म 2.0 का टीजर…