लेडी गागा और रिहाना जैसे कलाकारों को पछाड़ते हुए एस एस राजामौली की फिल्म RRR के गाने “नाटू नाटू” ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीता और पहला भारतीय गाना बन गया। इस ऑस्कर ने पूरे भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।
‘आरआरआर’ के निर्देशक एसएस राजामौली ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें 150 से अधिक टेस्ला कारें “नाटू नाटू” गाने को सलामी दे रही थीं। वीडियो में कारों से फिल्म का टाइटल RRR भी लिखा था।
एम एम कीरावनी द्वारा रचित ऑस्कर विजेता ट्रैक नाटू नाटू बजता है और कारों के ब्लिंकर और हेडलाइट चालू और बंद होते हैं। राजामौली ने टेस्ला ओनर्स को शुक्रिया कहा है। राजामौली लिखते हैं, “नाटू नाटू को टेस्ला की सलामी केवल मेरा एक विचार था, लेकिन दोस्तों और 150 लोगों की भागीदारी के बिना यह संभव नहीं होता। कम समय की सूचना और ठंड के मौसम के बावजूद टेस्ला के मालिक एक अनूठा और अविस्मरणीय अनुभव बनाते हैं। न्यू जर्सी से #NaatuNaatu को इस ट्रिब्यूट से वास्तव में अभिभूत हूं!”
राजामौली ने वीडियो शेयर किया तो फैंस ने भी उन्हें बधाई दी और कमेंट सेक्शन में प्यार लुटाया।