scorecardresearch

जब ‘नाटू नाटू’ पर झूमने लगीं टेस्ला की सैकड़ों कारें, वीडियो शेयर कर राजामौली बोले- इनक्रेडिबल

RRR डायरेक्टर एसएस राजामौली ने टेस्ला कारों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी गाड़ियां एक साथ नाटू नाटू गानों पर लाइट शो करती दिख रही थीं।

Naatu naatu| tesla cars| ss rajamouli
नाटू नाटू पर टेस्ला कारों ने किया डांस

लेडी गागा और रिहाना जैसे कलाकारों को पछाड़ते हुए एस एस राजामौली की फिल्म RRR के गाने “नाटू नाटू” ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीता और पहला भारतीय गाना बन गया। इस ऑस्कर ने पूरे भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।

‘आरआरआर’ के निर्देशक एसएस राजामौली ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें 150 से अधिक टेस्ला कारें “नाटू नाटू” गाने को सलामी दे रही थीं। वीडियो में कारों से फिल्म का टाइटल RRR भी लिखा था।

एम एम कीरावनी द्वारा रचित ऑस्कर विजेता ट्रैक नाटू नाटू बजता है और कारों के ब्लिंकर और हेडलाइट चालू और बंद होते हैं। राजामौली ने टेस्ला ओनर्स को शुक्रिया कहा है। राजामौली लिखते हैं, “नाटू नाटू को टेस्ला की सलामी केवल मेरा एक विचार था, लेकिन दोस्तों और 150 लोगों की भागीदारी के बिना यह संभव नहीं होता। कम समय की सूचना और ठंड के मौसम के बावजूद टेस्ला के मालिक एक अनूठा और अविस्मरणीय अनुभव बनाते हैं। न्यू जर्सी से #NaatuNaatu को इस ट्रिब्यूट से वास्तव में अभिभूत हूं!”

राजामौली ने वीडियो शेयर किया तो फैंस ने भी उन्हें बधाई दी और कमेंट सेक्शन में प्यार लुटाया।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 18:50 IST
अपडेट