सर्वे का दावा- UP में सपा-कांग्रेस गठबंधन की बन सकती है सरकार, नेटबंदी के पक्ष में दिख रहे हैं लोग
सर्वे में सपा के पक्ष में 74 प्रतिशत मुसलमान दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं बसपा और बीजेपी के पक्ष में 11 प्रतिशत मुसलमान जाते दिख रहे हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को 187 से 197 सीटें और 35 फीसदी वोट शेयर के साथ पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना है। यह बात एक सर्वेक्षण में सामने आई है। एबीपी न्यूज-सीएसडीएस-लोकनीति की ओर से जनवरी में किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि सत्तारूढ़ सपा में पारिवारिक विवाद के बावजूद अखिलेश यादव 26 फीसदी समर्थन के साथ अगले मुख्यमंत्री का सबसे पसंदीदा चेहरा बने हुए हैं। मायावती 21 प्रतिशत लोगों की मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद हैं तो वहीं राजनाथ सिंह को तीन प्रतिशत लोगों ने पहली पसंद बताया है। उधर नोटबंदी की वजह से भाजपा के खिलाफ रुझान पूरी तरह नकारात्मक नहीं है और उसे सर्वेक्षण में 118 से 128 सीटें मिलने की बात कही गई है। सर्वे के मुताबिक नोटबंदी को 41 प्रतिशत लोगों ने सही फैसला बताया है। इससे पहलेदिसंबर में किये गये सर्वे में 35 प्रतिशत लोगों ने इस फैसले को सही बताया था।
#Congress-SP alliance likely to form Govt in UP, Akhilesh top choice as CM: ABP News-CSDS surveyhttps://t.co/UdjeCjs0zw
— ABP News (@abpnewstv) January 30, 2017
सर्वे के मुताबिक बीजेपी को सवर्णों का पूरा समर्थन मिल रहा है। एसपी गठबंधन को यादव और मुस्लिम का भरपूर समर्थन प्राप्त है। दलितों में बीएसपी का क्रेज बरकरार है। सर्वे में सपा के पक्ष में 74 प्रतिशत मुसलमान दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं बसपा और बीजेपी के पक्ष में 11 प्रतिशत मुसलमान जाते दिख रहे हैं। चुनाव की दौड़ में तीसरी सबसे प्रमुख पार्टी बसपा है और उसे 76 से 86 सीटें मिलने की बात कही गई है। सर्वेक्षण में सामने आया है कि बुंदेलखंड में पार्टी अच्छे नतीजे हासिल कर सकती है।उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में 11 फरवरी से शुरू होकर आठ मार्च तक चलेगा।
Overall estimated vote share: SP-Congress alliance likely to secure 35% of the votes followed by BJP at 29% and the BSP at 23%: Survey pic.twitter.com/oHNGJxTcI7
— ABP News (@abpnewstv) January 30, 2017
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।