राहुल की रैली में फिर लगे ‘मोदी मुर्दाबाद’ के नारे, चुप कराकर बोले- गुस्सा है तो वोट से हराइए
403 विधानसभा सीटों में कांग्रेस 105 और समाजवादी पार्टी ने 298 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को यूपी सीएम अखिलेश यादव के साथ मिलकर उन्नाव में रैली की। गठबंधन के बाद दोनों नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं। कानपुर में राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मोदी जी मेक इन इंडिया की बात करते हैं। और फोन पर लिखा है मेक इन चाइना। सपा की सरकार आएगी तो मेक इन सहारनपुर, मेक इन यूपी पर जोर देंगे।” उन्होंने किसानों की बात करते हुए कहा कि ”किसानों के सामने मुश्किल समय है। मोदी जी उनको बोनस नहीं देते। मोदी जी बारिश होती है तो मुआवजा नहीं देते। जब हमने कर्जा माफी की बात की तो मोदी जी ने बजट में ऐसा नहीं किया। सरकार का विजन होना चाहिए कि यूपी को जूट फैक्ट्री बनाएं। क्यों नहीं किसानों को इन्फ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट दें। यूपी के किसान की जिंदगी को बदल दें।” उन्होंने नोटबंदी को लेकर भी पीएम मोदी पर लोगों के ‘पेट पर लात’ मारने का आरोप लगाया।
राहुल ने कहा, ”लाइन में कोई मोदी जी वाले सूट-बूट वाले लोग दिखाई दिए? लाइन में केवल गरीब लोग थे। मोदी जी आपने यूपी की गरीब जनता को चोट मारी है। आपने गरीब जनता के पेट पर लात मारी है। इस लात को लोग नहीं भूलने वाले हैं। मोदी जी की प्लानिंग थी कि हिन्दुस्तान के गरीब लोगों का पैसा बैंक में फंसा रहे और मैं अमीर लोगों का कर्ज माफ कर सकूं।”
राहुल ने आगे कहा, ”यूपी का हर युवा आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल का एग्जाम देता है। हजारों कोचिंग होने के बाद भी गरीब युवा यहां जा नहीं सकता। क्यों नहीं हम हाई क्वालिटी के ट्रेनिंग सेंटर खोलें ताकि हर युवा इसका फायदा उठा सके। कानपुर को पहले मैनचेस्टर कहा जाता था। क्यों नहीं हम लोग जो छोटे फैक्ट्री चलाते हैं, उनकी मदद करें। मोदी ने विजय माल्या का 12 लाख करोड़ रुपए माफ किया।”
राहुल गांधी ने रैली में SCAM का नया मतलब भी बताया। कहा, “एस से सर्विस, सी का मतलब करेज, ए का मतलब एबिलिटी और एम का मतलब मॉडेस्टी” उन्होंने अपने और अखिलेश के बारे में कहा, ”हमारे बारे में लोग कई बातें करते हैं। मैं फिराक गोरखपुरी के शब्दों में- हम दोनों में फर्क है बस इतना, एक कहता है ख्वाब, एक कहता है सपना।”
'मैं हिंदी और उर्दू का दोआब हूँ, मैं वह आइना हूँ जिसमें आप हैं'
सहारनपुर में pic.twitter.com/RnRQ7QcUpr— Office of RG (@OfficeOfRG) February 5, 2017
कांग्रेस और सपा का यह गठबंधन UP के भविष्य का आइना है।इसमें UP के युवा,महिला,किसान को अपना चेहरा दिखाई देगा। अपनी आशाएं और उम्मीद दिखेंगी
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 5, 2017
मोदी जी माल्या जैसे बड़े लोगों को लोन देते हैं-हम युवा को,किसानों,गरीबों को लोन देंगे।Made in China के खिलाफ made in Saharanpur लेकर आएंगे
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 5, 2017
'जब से अखिलेश और हम एक साथ हुए, मोदीजी के चेहरे से मुस्कराहट गायब हो गयी' कानपुर pic.twitter.com/PicuVnRbkb
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 5, 2017
जब मोदीजी घबराते हैं तो वो नये-नये slogan निकालते हैं। जो गलत काम करता है उसे हर जगह SCAM दिखाई देता है
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 5, 2017
मेरे अनुसार SCAM का मतलब है:
Service गरीब लोगों की
Courage सच बोलने का
Ability वादे पूरे करने की
Modesty कि सब में कुछ न कुछ कमी होती है— Office of RG (@OfficeOfRG) February 5, 2017
'जैसे बिहार चुनाव के बाद मोदीजी ने बिहार शब्द नहीं बोला, वैसे ही यूपी चुनाव के बाद यूपी शब्द भी नहीं बोलेंगे' pic.twitter.com/ADCKOkE5Wt
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 5, 2017
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।