उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के पहले चरण में पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से वोटिंग के लिए मतदाता पोलिंग बूथ के बाहर लाइन में लगे दिखाई दे रहे हैं। अब तक की वोटिंग में शामली में मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक और गौतमबुद्धनगर में सबसे कम रहा है। वहीं, मुजफ्फरनगर में बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि बीजेपी का वोटो कोको ले गई।
न्यूज24 से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “मैंने तो अपना एक वोट दिया, लेकिन यहां पर बीजेपी के बहुत वोट कोको को ले जाते देखा। राकेश टिकैत ने कहा कि जो गुस्सा था किसानों का उसका रिजल्ट ही मिलेगा। हमें नहीं पता कि उनका वोट किसको मिला लेकिन भाजपा का वोट कोको ले गई।”
टिकैत ने कहा, “मुजफ्फरनगर में एक खासियत है कि चाहे कोई एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हो, लेकिन एक साथ बैठ जाते हैं। यहां पर कोई टकराव नहीं था। हम मुजफ्फरनगर को वहीं पर ले जाना चाहते हैं। शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होना है, जिसको जहां वोट करना है, वो वहां वोट देगा।”
इसके अलावा, अन्य बुजुर्ग ने कहा कि किसानों का गुस्सा बरकरार है। उन्होंने कहा, “इन लोगों को मैं पहले से कह रहा था कि भारी नुकसान हो जाएगा, इनको हाथ जोड़कर उठा लो, लेकिन इन लोगों ने कोई बात नहीं। इन्होंने वो बात सुनी भी तब जब उसका कोई फायदा नहीं रहा।” बुजुर्ग ने ये बात साल भर तक चले किसान आंदोलन के संदर्भ में कही।
राकेश टिकैत लगातार कहते रहे हैं कि वो चुनावी राजनीति से दूर हैं और वह किसी भी दल के समर्थन में नहीं हैं। हालांकि, किसानों के मुद्दे के बहाने वह सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। पश्चिमी यूपी किसानों का बेल्ट कहा जाता है। किसान मतदाता किसकी तरफ जाएंगे, इसको लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।