Tripura Meghalaya and Nagaland Vidhan Sabha Chunav Vote Counting Live News: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड में किसके सिर ताज सजेगा, यह गुरुवार दोपहर तक साफ हो जाएगा। गुरुवार को इन तीनों राज्यों में मतों की गिनती होनी है। बीजेपी, कांग्रेस सहित इन राज्यों के सियासी रण में किस्मत आजमाने वाले तमाम दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि इन तीनों राज्यों में एनडीए सरकार बनने का दावा किया है। पिछले विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भी इन राज्यों में एनडीए गठबंधन ने सरकार बनाई थी। त्रिपुरा (Tripura) में जहां बिप्लब देब के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनी थी, बाद में यहां की कमान माणिक साहा को सौंप दी गई। बात अगर मेघालय (Meghalaya) की करें तो यहां एनपीपी के कॉनराड संगमा (Conrad Sangma) और नागालैंड (Nagaland) में एनडीपीपी के नेफियू रियो (Neiphiu Rio) के नेतृत्व में एनडीए सरकार का गठन किया गया।
Tripura Meghalaya and Nagaland Vidhan Sabha Chunav Natije Live Updates: गुरुवार को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों- नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आईपीएफटी (इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) गठबंधन सत्ता पर कब्जा बरकरार रखने की कोशिश में है। वहीं, वाम-कांग्रेस गठबंधन ने भी सत्ता छीनने की भरकस कोशिश की है। क्षेत्रीय संगठन टिपरा मोथा स्वायत्त परिषद चुनावों में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद विधानसभा के चुनाव मैदान में पहली बार उतरा है।
त्रिपुरा में CRPC (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत राज्य भर में एक मार्च को शाम छह बजे से तीन मार्च शाम बजे तक निषेधाज्ञा लागू की गई है, ताकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके। आवश्यक सेवाओं एवं परीक्षार्थियों को इस प्रतिबंध के दायरे से दूर रखा गया है।
त्रिपुरा में मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे आरंभ हो जाएगी। मतगणना पांच से आठ दौर में होगी और रुझान दोपहर तक स्पष्ट होने की उम्मीद है।’
भाजपा की एकमात्र महिला उम्मीदवार काहुली सेमा एटोइज़ू से प्रत्याशी हैं और उन्हें प्रबल दावेदार बताया जा रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि राज्य में कभी भी महिला विधायक नहीं रही है।
तुई निर्वाचन क्षेत्र वोखा जिले में स्थित है। यह उपमुख्यमंत्री वाई पैटन का गढ़ है और वे यहां से भाजपा उम्मीदवार हैं।
नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो Northern Angami-I विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में उनकी नजर पांचवें कार्यकाल के लिए शीर्ष पद पर होगी। 1989 से, रियो ने इस सीट से लड़े सभी राज्यों के चुनावों में जीत हासिल की है।
नागालैंड में इंडिया टुडे-माय एक्सिस ने राज्य में एनडीपीपी को 34 प्रतिशत वोट के साथ 28-34 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसी तरह, टाइम्स नाउ ने भी एनडीपीपी को 27-33 सीट मिलने का अनुमान लगाया है। वहीं, जी न्यूज-मैट्रिज ने एनडीपीपी-भाजपा को 35-43सीट दी है।
Meghalaya के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा जीत के प्रति आश्वस्त हैं। इंडिया टुडे-माय एक्सिस ने अनुमान लगाया है कि एनपीपी को 18-24 सीट मिलेगी, जो बहुमत के आंकड़े से कम होगा, जिसके चलते उसे अन्य दलों से समर्थन लेना पड़ेगा। जी न्यूज-मैट्रिज एग्जिट पोल में नेशनन पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 21 से 26 सीट मिलने और सत्ता में बरकरार रहने का अनुमान लगाया गया है।
Tripura Election Results: ‘टाइम्स नाउ-ईटीजी’ के एग्जिट पोल में संकेत दिया गया है कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी रहेगी, लेकिन पिछले चुनाव में मिले 36 सीट से घट कर 24 पर आ जाएगी। इसने टिपरा मोथा को आदिवासी इलाकों में 14 सीट मिलने का अनुमान लगाया है। ‘जी न्यूज-मैट्रीज’ के एग्जिट पोल में भी भाजपा और इसके सहयोगियों को त्रिपुरा में 29-36 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि वाम-कांग्रेस को 13-21 सीट और टिपरा मोथा को 11-16 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।
Tripura Election Results: ‘इंडिया टुडे-माय एक्सिस’ ने भाजपा को 45 प्रतिशत वोट के साथ 60 सदस्यीय त्रिुपरा विधानसभा में 36-45 सीट मिलने का संकेत दिया है। इसने वाम दल-कांग्रेस गठजोड़ को 32 प्रतिशत वोट के साथ महज 6-11 सीट मिलने का अनुमान लगाया है।
राज्य में, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) को 2018 के विधानसभा चुनाव में शिकस्त देकर भाजपा सत्ता में आई थी। पूर्व राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रद्योत किशोर माणिक्य देववर्मा के नेतृत्व वाले दल टिपरा मोथा को 20 प्रतिशत वोट के साथ 9-16 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि, वाम-कांग्रेस गठजोड़ ने एग्जिट पोल पर संदेह जताया है। कांग्रेस नेता सुदीप रॉय बर्मन ने दावा किया, ‘‘भाजपा एक अंक पर सिमट जाएगी।’’
मेघालय में बीते सोमवार को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कुल 21.6 लाख मतदाताओं में से 85.25 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खारकोंगोर ने बताया कि सोमवार को मतदान चार बजे तक होना था, लेकिन यह निर्धारित समय समाप्त होने के कई घंटों बाद तक जारी रहा।
आज नगालैंड के चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया गया। एक अधिकारी ने बताया कि बताया कि पुनर्मतदान जुन्हेबोटो निर्वाचन क्षेत्र के न्यू कॉलोनी, सानीस निर्वाचन क्षेत्र के पांगती वी, तिजित निर्वाचन क्षेत्र के जाबोका गांव और थोनोकन्या निर्वाचन क्षेत्र के पाथसो ईस्ट विंग मतदान केंद्र पर हुआ। अधिकारी के मुताबिक, पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक खत्म हुआ।
NPP के नेतृत्व वाले मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) के हिस्से के रूप में भाजपा और एनपीपी मेघालय में पिछले पांच वर्षों से सरकार चला रही हैं, लेकिन दोनों दलों ने अकेले-अकेले चुनाव लड़ा था।
Exit Polls में मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा बनने तथा संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के अनुमान जताए जाने के बीच यह बैठक हुई है। मेघालय विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान हुआ था और मतगणना बृहस्पतिवार को की जाएगी।
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले पूर्वोत्तर विकास गठबंधन (एनईडीए) के प्रमुख सरमा और संगमा की मुलाकात मंगलवार रात गुवाहाटी के एक होटल में हुई।
Tripura, Nagaland, Meghalaya Election Results से पहले तीनों राज्यों में सियासी सरगर्मियां बेहद तेज हो चली है। बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी तीनों ही दलों के ये यहां के चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हैं। हमारे इस पेज पर आपको इन राज्यों से जुड़े अपडेट्स मिलेंगे।