Election 2019: सीएम योगी पर सलमान खुर्शीद ने की अभद्र टिप्पणी, कहा- रिश्ते में तो मैं उनका ‘बाप’ लगता हूं
Lok Sabha Election 2019 (लोकसभा चुनाव 2019): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर ऐसी अभद्र टिप्पणी की है, जिस पर विवाद हो सकता है।

Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर ऐसी अभद्र टिप्पणी की है, जिस पर विवाद हो सकता है। सलमान खुर्शीद ने खुद को योगी आदित्यनाथ का ‘बाप’ बताया और उन्हें ‘नकारा’ बेटा बताते हुए ‘चारे की चोरी’ में शामिल होने की बात कही।
चारा बांटने में लगाया घोटाले का आरोप: बता दें कि सलमान खुर्शीद उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश में गायों का चारा बांटने में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया।
यह दिया बयान : सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘‘योगी जी से कहिए कि रिश्ते में मैं उनका बाप लगता हूं। अब वो उसके लिए क्या कहेंगे कि बेटा बड़ा नकारा निकला। गऊ माता को खाना भी नहीं पूरा पहुंचाता।’’ सलमान खुर्शीद ने गायों के चारा वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आदित्यनाथ को बहस की चुनौती दी।
योगी की इस बात पर दिया जवाब : बता दें कि शनिवार (20 अप्रैल) को सीएम योगी आदित्यनाथ फर्रुखाबाद में थे। वह यहां बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत के लिए प्रचार करने आए थे। उस दौरान सीएम योगी ने कहा था, ‘‘यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी सलमान खुर्शीद हैं। उनसे पूछना चाहिए कि बाटला हाउस (दिल्ली) के आतंकियों से उनका क्या संबंध है और उन्होंने इस मामले को आगे बढ़ाने का फैसला क्यों किया?’’
बीजेपी नेता ने जताई आपत्ति : सलमान खुर्शीद के बयान पर आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, ‘‘सलमान खुर्शीद एक योगी राजनेता के लिए जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह कांग्रेस के नेतृत्व की मानसिकता और हिंदू सनातन मूल्यों के प्रति उनकी सोच को दर्शाता है।’’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।