राजस्थान विधानसभा चुनावों से ठीक 10 दिन पहले राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने संकल्प पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले घोषणा पत्र का 81 फीसदी काम सरकार कर चुकी है। उन्होंने कहा, ‘भामाशाह योजना से पांच करोड़ लोगों को फायदा हुआ। पांच साल में हर वर्ग का विकास हुआ।’ इस दौरान मंच पर उनके साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और प्रदेश भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।
राजस्थान गौरव संकल्प- 2018 जारी करने के अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री श्री @arunjaitley जी, केंद्रीय मंत्री श्री @PrakashJavdekar जी एवं मुख्यमंत्री श्रीमती @VasundharaBJP जी का हार्दिक अभिनंदन।#RajasthanGauravSankalp pic.twitter.com/KtRn6xCXkK
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 27, 2018
ये हैं प्रमुख घोषणाएं…
– छात्रों को स्कूटी और लैपटॉप दिए जाएंगे
– सात नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
– किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य
– युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में देंगे पांच हजार रुपए
– सभी जिलों को जोड़ने के लिए 4 लेन हाई-वे से बनेगी राजस्थान माला
– राजस्थान के सभी जिलों में बनेंगे योग केंद्र
– पांच साल में 50 लाख नौकरियां देंगे
– किसानों के लिए 250 करोड़ का स्टार्टअप फंड
– सेना भर्ती शिविरों की तारीख से तीन महीने पहले युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए हर उपखंड में प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे।
– जवाई बांध योजना के लिए 6100 करोड़ रुपए ।
– 108 एंबुलेंस सेवा: सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों को 108 एंबुलेंस सेवा से जोड़ा जाएगा।
– राज्य की योजनाओं में हैप्पीनेस इंडेक्स को प्रमुखता दी जाएगी।
– किसानों के लिए ऋण राहत आयोग।
जेटली बोले…
– ये संकल्प पत्र भविष्य का रास्ता दिखाता है।
– सरकार का ध्यान आधुनिकीकरण की ओर है।
– केंद्र और भाजपा शासित राज्यों का विकास मॉडल एक जैसा है।
– चार साल में साधन बढ़े, देश की प्रगति हुई है।
– 10 हजार किमी नेशनल हाईवे हर साल बनता है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में 200 सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होगा। वहीं 10 दिसंबर को नतीजे आएंगे। पिछले चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को जबर्दस्त शिकस्त दी थी। इसके बाद हुए लोकसभा में भी राज्य की सभी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था। विधानसभा चुनावों की बात करें तो पिछले कुछ चुनावों से राजस्थान में सत्ता परिवर्तन का ट्रेंड रहा है। ऐसे में इस बार भी मुकाबला दिलचस्प होगा।