Election 2019: राहुल गांधी ने किसानों से किया चुनावी वादा, कहा- हमारी सरकार बनी तो 2 बजट करेंगे पेश
Lok Sabha Election 2019 (लोकसभा चुनाव 2019): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार बनने पर किसानों के लिए अलग बजट लाने का ऐलान किया।

Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (22 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रैली की। इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 2 बजट पेश किए जाएंगे। इनमें एक राष्ट्रीय बजट होगा, जबकि दूसरे बजट में किसानों पर फोकस किया जाएगा।
राहुल गांधी ने किया यह वादा : बाराबंकी की हैदरगढ़ तहसील के गांव चौबसी में राहुल गांधी ने जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस किसानों हित के लिए ऐतिहासिक कार्य करने जा रही है। केंद्र में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस बार 2 बजट पेश होंगे। एक राष्ट्रीय बजट होगा और दूसरा किसानों का बजट होगा । अब हिंदुस्तान के किसी भी किसान को कर्ज न लौटाने पर जेल नहीं भेजा जाएगा।’’
National Hindi News, 22 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
पीएम मोदी पर साधा निशाना : राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि पिछले 5 साल में उनकी सरकार ने क्या किया? राहुल गांधी ने कहा, ‘‘युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले मोदी एक लाख युवाओं को भी रोजगार नहीं दे पाए। मोदी ने रोजगार देने के वादे पर युवाओं से झूठ बोला।’’ बता दें कि बाराबंकी लोकसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
नोटबंदी का भी किया जिक्र : राहुल गांधी ने कहा कि पिछले पांच साल में मोदी ने 15 लोगों की मदद करने वाली सरकार चलाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अचानक नोटबंदी का फैसला लिया गया और पूरे देश को लाइन में लगा दिया गया।
राहुल ने किया यह ऐलान : राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार के सत्ता में आते ही गरीब लोगों के लिए न्यूनतम आय गारंटी योजना शुरू होगी ।’’ न्यूनतम आय गारंटी योजना को राहुल ने दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देश के करीब 20 प्रतिशत परिवारों यानी करीब पांच करोड़ लोगों को न्यूनतम आय के तौर पर सालाना 72000 रुपए दिए जाएंगे । यह रकम महिलाओं के खातों में भेजी जाएगी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।