आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली शानदार सफलता के बाद पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे बदलाव और सुधार की क्रांति बताई। इस चुनाव में केजरीवाल के “भगत सिंह, अंबेडकर, इंकलाब, दिल्ली मॉडल और मैं आतंकी नहीं हूं” जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से जनता के बीच जाने तथा शिक्षा-स्वास्थ्य और विकास का नया मॉडल पेश करने को जनता ने सराहा और उसको समर्थन दिया।
उन्होंने कहा कि “पहले दिल्ली में इंकलाब हुआ, फिर पंजाब में इंकलाब हुआ, इसके बाद पूरे देश में इंकलाब होगा।” दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि “हर कोई आप के खिलाफ खड़ा हो रहा था। वे कहते थे कि केजरीवाल आतंकी है। देशवासियों ने कहा कि केजरीवाल आतंकी नहीं है। वह वास्तविक देशभक्त हैं।”
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ा शस्त्र स्वास्थ्य और शिक्षा का दिल्ली मॉडल रहा। पंजाब में जीत के बाद केजरीवाल ने कहा, “भगत सिंह ने एक बार कहा था कि आजादी मिलने के बाद अगर हम सिस्टम नहीं बदल सके तो कुछ भी नहीं बदलेगा। पिछले 75 वर्षों में इन दलों और राजनेताओं ने अंग्रेजों की ही व्यवस्था को ही बनाए रखा। उन्होंने कोई स्कूल और अस्पताल नहीं बनवाया। आम आदमी पार्टी ने पिछले सात वर्षों में व्यवस्था में बदलाव किया।”
दिल्ली के सीएम ने वादा किया कि वे भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार करेंगे। कहा, “हम सब लोगों को शपथ लेनी चाहिए कि हम एक नया भारत बनाएंगे, जहां नफरत के लिए कोई जगह नहीं होगी। जहां हमारी मां और बहनें सुरक्षित होंगी, जहां धनी और गरीब अच्छी शिक्षा पाएंगे।”
केजरीवाल ने इस चुनाव में बड़े नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि “बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल गई हैं पंजाब में। सुखबीर सिंह बादल हार गए, कैप्टन सर हार गए, चन्नी सर हार गए, नवजोत सिंह सिद्धू हार गए।”
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि गोवा और पंजाब के नतीजों ने इसे साफ कर दिया है कि “केजरीवाल मॉडल शासन अब राष्ट्रीय हो गया है। पंजाब के लोगों ने आप को वोट नहीं दिया, बल्कि उन्होंने आप को एक अवसर दिया है।”