scorecardresearch

गिर के जंगल में एक वोटर के लिए आयोग ने लगाया पोलिंग बूथ, मतदान के बाद वोटर ने की ये अपील

गुजरात में चुनाव आयोग ने सिर्फ एक वोटर के लिए पोलिंग बूथ बनाया।

गिर के जंगल में एक वोटर के लिए आयोग ने लगाया पोलिंग बूथ, मतदान के बाद वोटर ने की ये अपील
वोटर भारतदास बापू, फोटो सोर्स- ANI

2019 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार (23 अप्रैल) को वोटिंग हुई। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 13 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 116 सीटों पर मतदान हुआ। ऐसे में गुजरात में सिर्फ एक शख्स के लिए पोलिंग बूथ बनाने की भी खबर सामने आई है।

गिर के जंगल में बना पोलिंग बूथ: गुजरात में चुनाव आयोग ने सिर्फ एक वोटर के लिए पोलिंग बूथ बनाया। बता दें कि ये पोलिंग बूथ जूनागढ़ में गिर के जंगल में बनाया गया। वहीं जिस शख्स के लिए यह पोलिंग बूथ बनाया गया उनक नाम है भारतदास बापू।

वोटिंग के बाद क्या बोले भारतदास बापू: भारतदास यहां मतदान करने पहुंच और बोले, ‘सरकार ने एक वोट के लिए यह पोलिंग बूथ बनाया है। मैंने वोट कर दिया है और अब यहां 100 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ। मैं सबसे निवेदन करता हूं कि वोट जरूर करें।’

National Hindi News, 23 April 2019 LIVE Updates: एक दिन में पढ़ें दिनभर की हर बड़ी खबर

कौन हैं भारतदास बापू: जानकारी के मुताबिक भारतदास बापू जूनागढ़ में एक प्रचाीन मंदिर के पुजारी हैं। गिर के जंगल में आने वाले दाणेज नाम के गांव में आने की अनुमति किसी को नहीं है। यहां मंदिर में रहने वाले पुजारी के लिए ही अलग पोलिंग बूथ बनाया गया।

 

तीसरे चरण के तहत वोटिंग: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 13 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 116 सीटों पर मतदान हुआ। इस दौरान पीएम मोदी ने भी वोट डाला और कहा- वोटर आईडी आतंकवादियों के आईईडी से ज्यादा शक्तिशाली है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019

पढें Elections 2023 (Elections News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-04-2019 at 19:10 IST
अपडेट