25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियां, शंख-घड़ियाल से लैस बीजेपी समर्थक! मोदी के वाराणसी रोडशो के लिए जबर्दस्त तैयारी
रोडशो में देश की संस्कृति और विविधता की झलक देखने को मिलेगी और देश के विभिन्न हिस्सों से भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी के इस रोडशो में शामिल हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। नामांकन से पहले पीएम मोदी 7 किलोमीटर लंबा एक रोडशो भी करेंगे। इस रोडशो को भव्य और खास बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार तैयारियां की हैं। इसके लिए 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों का इतंजाम किया जा रहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी के इस रोडशो में मिनी इंडिया और बनारस की संस्कृति से जुड़ा हर रंग इस रोडशो में दिखाई देगा। बता दें कि नामांकन करने से पहले 25 अप्रैल की शाम में भी पीएम मोदी वाराणसी की सड़कों पर निकलेंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे।
नवभारत टाइम्स की एक खबर के अनुसार, रोडशो के लिए एक खुली गाड़ी को रथ का रुप दिया जाएगा और उसे खासतौर पर कमल के फूलों से सजाया जाएगा। प्रधानमंत्री का रोडशो लंका स्थित महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और इसके बाद उनका रोडशो शुरु होगा। रोडशो के दौरान पीएम मोदी के काफिले पर करीब 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार होगी। रोडशो में देश की संस्कृति और विविधता की झलक देखने को मिलेगी और देश के विभिन्न हिस्सों से भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी के इस रोडशो में शामिल हो सकते हैं। भाजपा समर्थक बनारसी घंटा-शंख-डमरु के साथ पीएम मोदी के रोडशो में शामिल होंगे। रोडशो को बाद पीएम दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा अर्चना और आरती करेंगे।
बता दें कि इस बार बनारस के संत पीएम मोदी और भाजपा से नाराज हैं। यही वजह है कि संतों ने अपना नया राजनैतिक दल बना लिया है। स्वामी करपात्री जी महाराज ने अखिल भारतीय रामराज्य परिषद के नाम से अपनी राजनैतिक पार्टी बनायी है। इस बार के चुनावों में अखिल भारतीय रामराज्य परिषद ने अपने टिकट पर वेदान्ताचार्य श्रीभगवान को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं समाजवादी-बसपा- रालोद गठबंधन के टिकट पर शालिनी यादव वाराणसी से चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस ने अभी तक इस सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। ऐसी खबरे हैं कि कांग्रेस प्रियंका गांधी, को पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से उम्मीदवार बना सकती है।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।