एनडीपीपी के नेता व नागालैंड के राजनीतिक दिग्गज नेफ्यू रियो मंगलवार (7 मार्च, 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 2 मार्च को हुई मतगणना के 4 दिन बाद यानी 6 मार्च को नेफ्यू रियो ने सरकार बनाने का दावा कर दिया था।
जेपी नड्डा भी होंगे शामिल
एनडीपीपी और भाजपा नेताओं द्वारा सरकार बनाने का समर्थन मिलने के बाद नेफ्यू रियो ने राज्यपाल ला गणेशन से मुलाकात भी की थी। वहीं, बीजेपी के सूत्रों ने पीटीआई को जानकारी दी है कि नेफ्यू रियो के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दोपहर 1:30 बजे के करीब मौजूद होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि यह पहला मौका है, जब राज्य मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।
रियो के नेतृत्व वाली सरकार का शपथ ग्रहण यहां के कैपिटल कल्चरल हॉल में कड़ी सुरक्षा के बीच होगा। शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने कोहिमा जिले में वीवीआईपी आवाजाही से जुड़े कुछ रास्तों पर आम लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है। वहीं, शिक्षा विभाग ने मंगलवार को शहर के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
भाजपा के यानथुंगो पैटन बनेंगे उपमुख्यमंत्री
बीजेपी विधायक दल ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली और पर्यवेक्षक रंजीत दास की मौजूदगी में सर्वसम्मति से लिए गए फैसले में यानथुंगो पैटन को नेता चुना गया। वो नागालैंड के उपमुख्यमंत्री होंगे।
इतनी सीटों पर चुनाव लड़ी थी बीजेपी और एनडीपीपी
नागालैंड विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने 40 और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था। चुनावी नतीजों में एनडीपीपी और बीजेपी ने दूसरे दलों को टक्कर देते हुए 37 सीटों पर जीत हासिल की। यहां पर आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में भी एनडीपीपी और बीजेपी ने साथ चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में बीजेपी और उसकी सहयोगी दल एनडीपीपी ने मिलकर 27 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था।