Nagaland Election Results 2023: नागालैंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी-एनपीपी गठबंधन की वापसी हुई है। राज्य में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन का नेतृत्व नेफियू रियो ने किया था। वह इसबार राज्य में पांचवी बार सीएम पद संभालेंगे। नागालैंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 12 सीटों पर जबकि उसकी सहयोगी एनडीपीपी को 25 सीटों पर सफलता मिली है। राज्य में एनडीए गठबंधन 37 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ सत्ता में वापसी करने में सफल रहा है। नागालैंड में हैरानी की बात यह रही कि कांग्रेस एक भी सीट पर जीतने में सफल नहीं हो पाई। राज्य में जेडीयू को 1 विधानसभा सीट, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 2 सीटों, एनपीएफ को 2 सीटों, एनसीपी को 6 सीटों पर सफलता मिली है जबकि वह एक सीट पर आगे चल रही है।
Nagaland में बीजेपी गठबंधन की वापसी, कांग्रेस का नहीं खुला खाता

नगालैंड में भाजपा और एनडीपीपी के 19 उम्मीदवार जीत चुके हैं जबकि 17 सीटों पर उनके उम्मीदवारों ने बढ़त हासिल कर रखी है। दोनों दल 36 सीटों पर जीत हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
नगालैंड में पहली बार महिला विधायक चुनी गई हैं। एनडीपीपी की उम्मीदवार हेकानी जखालु ने दीमापुर- III सीट से जीत हासिल की। उन्हें 1536 वोट मिले हैं। जखालु के अलावा, एनडीपीपी की एक और महिला उम्मीदवार सलहौतुओनुओ क्रूस पश्चिमी अंगामी सीट से 400 से ज्यादा वोटों के साथ आगे चल रही हैं।
नगालैंड में भाजपा ने दो सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, एनडीपीपी ने अभी तक एक सीट जीती है। राज्य में बीजेपी प्रमुख तेमजेन इमना अपनी विधानसभा सीट अलोंगताकी पर बढ़त बनाए हुए हैं।
तुएनसांग सदर-एक सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार पी. बशांगमोंगबा चांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को हराया।
नगालैंड में रुझानों में एक बार फिर से एनडीपीपी-बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। गठबंधन 35 सीटों पर बढ़त के साथ सबसे आगे चल रहा है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने एक सीट जीत ली है। वहीं, रुझानों में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिला है। गठबंधन 40 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि एनपीएफ 4 सीटों पर और कांग्रेस 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।
नगालैंड में वोटों की गिनती चल रही है और रुझान भी आना शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ही आगे चल रहा है। फिलहाल 36 सीटों पर गठबंधन आगे चल रहा है। वहीं, एनपीएफ 3 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे हैं।
रुझानों में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन (NDPP-BJP Alliance) आगे चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी एक बार फिर एनडीपीपी के साथ नागालैंड में सरकार बना सकती है।
नागालैंड में मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में एनडीपीपी-बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रहा है। फिलहाल 50 सीटों पर गठबंधन आगे चल रहा है। वहीं, एनपीएफ 6 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि कांग्रेस एक सीट पर आगे है।
नगालैंड में जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनपीएफ एक सीट पर आगे चल रही है।
नागालैंड में वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में 6 सीटों पर एनडीपीपी आगे चल रही है।
नागालैंड ( Nagaland Election Results 2023 Live Updates ) में मतगणना शुरू हो गई है। कुछ ही देर में रुझान भी आना शुरू हो जाएंगे। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं, यहां बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
नगालैंड में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं। 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी।
खास बात यह कि नागालैंड के वर्ष 1963 में राज्य बनने के बाद से यहां कोई महिला विधायक नहीं बन सकी है। ऐसे में सबकी नजरें चार महिलाओं-कांग्रेस की रोजी थॉमसन, एनडीपीपी की हेखानी जाखालु और सल्हौतुओनुओ क्रूस तथा भाजपा के काहुली सेमा पर टिकी हैं।
कांग्रेस ने चुनाव परिणाम की घोषणा से पहले कोई बयान देने से किनारा कर लिया है। नगालैंड में वर्ष 2003 तक कांग्रेस का शासन था, लेकिन मौजूदा विधानसभा में उसके पास कोई विधायक नहीं है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश अध्यक्ष वनथुंगो ओड्यूओ ने कहा कि उनकी पार्टी ने जिन 12 सीट पर चुनाव लड़ा उनमें से पांच-छह पर जीत हासिल करेगी। राकांपा का विधानसभा में फिलहाल कोई सदस्य नहीं है, लेकिन इसने वर्ष 2008 में दो और वर्ष 2013 में चार सीट जीती थी। लेकिन दो कार्यकाल के दौरान राकांपा विधायक सत्ताधारी एनपीएफ में शामिल हो गये थे।
एनडीपीपी के मुख्य प्रवक्ता मेरेंटोशी आर जमीर ने कहा कि उनकी पार्टी को 25 से अधिक सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है और वह भाजपा के साथ फिर से सरकार चलाएगी। भाजपा ने भी यह साफ कर दिया है कि वह केंद्र में अन्य दलों के साथ साझेदारी कर सकती है, लेकिन नागालैंड में इसकी एकमात्र सहयोगी एनडीपीपी होगी। नगालैंड भाजपा के प्रवक्ता कुपुटो शोहे ने कहा कि जीत मिलने पर दोनों दल गठबंधन साझीदार के रूप में शासन करेंगे।