Nagaland and Meghalaya Vidhan Sabha Chunav Live Update: मेघालय और नागालैंड (Meghalaya and Nagaland) में सोमवार यानी आज 27 फरवरी को मतदान हो रहा है। दोनों राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटें हैं लेकिन चुनाव दोनों राज्यों में 59-59 सीटों पर ही हो रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेघालय में एक उम्मीदवार की मृत्यु होने के कारण सोहियोंग विधानसभा सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है, वहीं नागालैंड में 1 सीट पर बीजेपी निर्विरोध जीत गई है।
नागालैंड में 13 लाख 9 हजार 651 वोटर्स और मेघालय में 21 लाख 61 हजार 129 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं नागालैंड में कुल 13.9 लाख वोटर्स में से 6 लाख 56 हजार 35 महिलाएं हैं जबकि 6 लाख 53 हजार 616 पुरुष वोटर्स हैं। इसी तरह मेघालय में 21.61 लाख वोटर्स में 10 लाख 92 हजार 396 महिलाएं हैं, जबकि 10 लाख 68 हजार 801 पुरुष हैं।
Elections Live Updates: Elections Live Updates: नागालैंड और मेघालय में मतदान जारी, जानिए पल पल की अपडेट्स
मेघालय में दोपहर 3 बजे तक 63.91 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं नागालैंड में दोपहर 3 बजे तक 72.99 फीसदी वोटिंग हुई है।
मेघायल में दोपहर 1 बजे तक 44.73 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं नागालैंड में दोपहर 1 बजे तक 57.06 फीसदी मतदान हुआ है।
मेघालय और नागालैंड में भारी मतदान देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजे तक मेघालय में 26.70 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं नागालैंड में सुबह 11 बजे तक 35.76 फीसदी मतदान हुआ है।
NDPP प्रत्याशी और नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो ने कोहिमा में किया मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक नागालैंड में सुबह 9 बजे तक 17.17 फीसदी मतदान हुआ है।
नागालैंड में महिलाओं की आबादी ज्यादा है लेकिन आज तक विधानसभा में कोई भी महिला विधायत जीतकर नहीं पहुंची है। इस पर चार महिलाएं चुनाव मैदान में हैं। आज इनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा।
चुनाव आयोग के मुताबिक मेघालय में सुबह 9 बजे 12.06 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। वहीं नागालैंड में सुबह 9 बजे तक 15.76 फीसदी मतदान हुआ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर वोटिंग की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, नागालैंड में आज मतदान हो रहा है. मैं नागालैंड के बहनों और भाइयों से ये सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि जो शांति प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है उसे किसी भी बाधा का सामना न करना पड़े। शांति ही नागालैंड को उसकी प्रगति और विकास की मंजिल तक ले जा सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय और नागालैंड के वासियों से मतदान में शामिल होने की अपील की है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा, मेघालय और नागालैंड के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।
नागालैंड के शमातोर जिले में बूथ के बाहर लोगों की लंबी कतारें दिखाई दे रही है।
मेघालय में बूथ पर सबसे पहले मतदान करने वाले 5 मतदाताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
राजधानी कोहिमा में बूथों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं।
मेघालय के तूरा पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं।
नागालैंड और मेघालय की 60 में से 59 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। दोनों ही राज्यों में 59 सीटों पर मतदान हो रहा है।
नगालैंड और मेघालय की 59-59 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें लगी हुई है और लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घर से निकल रहे हैं।