Meghalaya Vidhan Sabha Election Result 2023: मेघालय विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। राज्य में एनपीपी एकबार फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। एनपीपी को राज्य में 26 सीटों पर सफलता मिली है। बीजेपी को महज 2 सीटों पर जीत नसीब हुई है जबकि ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव जीतने में सफल रही है। मेघालय विधानसभा चुनाव में HSPDP को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई है जबकि इतने ही निर्दलीय विधायकों भी जीतने में सफल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को मेघालय में पांच सीटों पर जीत हासिल हुई है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट 2 सीटों पर जीतने में सफल रहा है जबकि यूडीपी के उम्मीदवारों को 11 सीटों पर सफलता हाथ लगी है।
Meghalaya Elections Result: NPP बनी सबसे बड़ी पार्टी लेकिन बहुमत से दूर

नॉर्थ ईस्ट में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर बीजेपी ने निशाना साधा। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में कांग्रेस की पूरी हार का श्रेय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को जाना चाहिए।
मेघालय में सीएम कॉनरोड संगमा के भाई जेम्स संगमा चुनाव हार गए हैं। पिछली सरकार में वह कैबिनेट मंत्री थे। हालांकि NPP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है।
मेघालय में पेंच फंस गया है। एनपीपी बहुमत से दूर है लेकिन सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। वहीं टीएमसी भी 5 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है।
Meghalaya Election Results Live: मेघालय में लगातार NPP आगे चल रही है। NPP 25 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि 5 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं अन्य 24 सीटों पर आगे चल रहे हैं। जबकि कांग्रेस महज पांच सीटों पर आगे चल रही है। अन्य में TMC भी शामिल है, जो 11 सीटों पर आगे चल रही है।
Meghalaya Election Results Live: मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है NPP 20 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं अन्य 27 सीटों पर आगे चल रहे हैं। जबकि कांग्रेस महज पांच सीटों पर आगे चल रही है। अन्य में TMC भी शामिल है, जो 12 सीटों पर आगे चल रही है।
Meghalaya Election Results Live: मेघालय में NPP बहुमत के करीब पहुंच गई है NPP 26 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि 7 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं अन्य 20 सीटों पर आगे चल रहे हैं। जबकि कांग्रेस महज पांच सीटों पर आगे चल रही है।
मेघालय में शुरुआती रुझानों में NPP लगातार बढ़त बनाए हुए है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक NPP 25 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 6 सीट पर आगे चल रही है वहीं अन्य 13 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
मेघालय में शुरुआती रुझानों में NPP आगे चल रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक NPP 14 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है जबकि अन्य 11 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
मेघालय में शुरुआती रुझानों में NPP आगे चल रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक NPP 8 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है जबकि अन्य 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
मेघालय विधानसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के नेता जेडी संगमा ने पार्टी को राज्य में पर्याप्त बहुमत मिलने का भरोसा जताया है। पश्चिम गारो हिल्स जिले के एनपीपी प्रमुख जेडी संगमा (JD Sangma) ने कहा कि पार्टी 60 सदस्यीय विधानसभा में 30 से अधिक सीटें जीतेगी और विजयी होगी।
मेघालय में वोटों की गिनती के लिए 12 जिलों में 13 मतगणना केंद्र स्थापित किए हैं। मतगणना के लिए 27 मतगणना ऑबर्जवर और 500 माइक्रो ऑबर्जवर तैनात किए गए हैं।
मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के डिप्टी कमिश्नर सिभी चक्रवर्ती साधु ने कहा कि शिलांग के पोलो ग्राउंड में 14 विधानसभा सीटों के मतों की गिनती होगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को दावा किया था कि त्रिपुरा, नगालैंड या मेघालय में से किसी में भी त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा। कुछ चुनाव पश्चात सर्वेक्षणों में त्रिपुरा और मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा होने का अनुमान जताया गया है।
न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले मंगलवार रात गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से मुलाकात की।