भाजपा विधायक का कथित वीडियो VIRAL, दिग्विजय बोले- क्या किसी भी जन प्रतिनिधि का ये आचरण होना चाहिए ?
दिग्विजय सिंह ने भाजपा की एक विधायक के वीडियो पर रीट्वीट किया है। जिसमें वो मारपीट कर रही हैं।

मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल तीखा होता जा रहा है। ऐसे में न सिर्फ नेताओं के वार पलटवार जमकर देखने को मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर वायरल वीडियोज का सिलसिला भी खूब देखने को मिल रहा है। ऐसे में दिग्विजय सिंह ने भाजपा की एक विधायक के वीडियो पर रीट्वीट किया है। जिसमें वो मारपीट कर रही हैं। हालांकि वीडियो में महिला का चेहरा छुपा हुआ है और ऐसे में जनसत्ता वायरल वीडियो के सही होने की पुष्टि नहीं करता है।
क्या किसी भी जन प्रतिनिधि का यह आचरण होना चाहिये?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 24, 2018
क्या है मामला
दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भाजपा की एक महिला विधायक और गुना की चाचौड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी ममता मीणा के एक वीडियो पर रीट्वीट करते हुए लिखा है- क्या किसी भी जन प्रतिनिधि का ये आचरण होना चाहिए ? इस वीडियो में एक महिला दूसरी महिला के साथ मारपीट करती नजर आ रही है।
This video is of sitting BJP MLA @MamtaMeenaBJP beating people up outside her home. Please watch and put out into media @bainjal @soniandtv @ndtv @AdityaRajKaul @PMOIndia @ndsharma @BansalNewsbpl @rasheedkidwai pic.twitter.com/znJ60PXfj3
— rubina sharma singh (@romeos3rd) November 24, 2018
किसने अपलोड किया ये वायरल वीडियो
बता दें चांचौड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबीना सिंह ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और वीडियो में मारपीट करती महिला को भाजपा विधायक ममता मीणा बताया है। रुबीना का आरोप है कि ममता महिला के साथ इसलिए मारपीट कर रही है क्योंकि उसने उनके खिलाफ आवाज उठाई। इसके साथ ही ममता के साथी भी दो आदमियों की पिटाई कर रहे हैं।
दिग्विजय के भाई उतरे हैं मैदान में
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने चांचौड़ा विधानसभी श्रेत्र से अपने छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को मौजूदा भाजपा विधायक ममता मीणा के खिलाफ मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि प्रदेश में 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान किया जाएगा। ऐसे में प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। आरोप- प्रत्यारोपों के साथ वार-पलटवार का जोरदार सिलसिला जारी है। बता दें 11 दिसंबर को विधानसभा के नतीजे सभी के सामने होंगे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App