Loksabha election 2019: राहुल ने शाह को बताया ‘हत्या का आरोपी’, कहा- बेटा जादूगर है, तीन महीने में 50 हजार को 80 करोड़ बनाता है
राहुल ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 'जय शाह ने तीन महीने में 50 हजार रुपए को 80 करोड़ रुपए में बदल दिया। शाह का बेटा तो जादूगर है।'

Loksabha election 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ‘हत्या का आरोपी’ कहा है। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने शाह के साथ उनके बेटे जय शाह पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जय शाह ने तीन महीने में 50 हजार रुपए को 80 करोड़ रुपए में बदल दिया। शाह का बेटा तो जादूगर है। राहुल गांधी ने इससे पहले भी बीजेपी अध्यक्ष को ‘हत्या का आरोपी’ कहा था। जिसके बाद बीजेपी की त्रिपुरा राज्य समिति ने राहुल गांधी पर आचार संहिता उल्लंघन का हवाला देते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी।
दरअसल 20 मार्च को खुमलुंग में रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने रैली अपने संबोधन में शाह को हत्यारा कहा था। जिसके बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से अपनी शिकायत में कहा था कि राहुल गांधी ने शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें हत्यारा बताया, जो न केवल गलत है, बल्कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन भी है। उन्होंने यह भी बताया कि शाह पर जो झूठा केस चल रहा था उसमें उन्हें 2014 में ही निचली अदालत ने से बरी हो चुके हैं। अमित शाह और जय शाह के खिलाफ यह टिप्पणी उन्हें और मुश्किल में डाल सकती ही।
राहुल पहले ही राफेल डील पर दिए अपने बयान को लेकर मुश्किलों में फंसे हुए हैं। हाल ही में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि ‘मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देना चाहता हूं। पूरा देश कह रहा है कि चौकीदार चोर है। यह जश्न का दिन है कि सुप्रीम कोर्ट ने न्याय की बात की है।’
जिसके बाद राहुल ने सोमवार (22 अप्रैल 2019) को सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल कर अपने इस बयान पर खेद जताया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और उन्हें अवमानना का नोटिस जारी कर 30 अप्रैल को सुनवाई के लिए बुलाया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले से जुड़े दस्तावेजों को वैध माना था। जिसे केन्द्र की मोदी सरकार के लिए बड़ा झटका माना गया था।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।