Lok Sabha Elections 2019: मध्य प्रदेश में मोदी ने दिया अबकी बार 300 पार का नारा, बोले- दशकों बाद दूसरी बार बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार
Lok Sabha Elections 2019: मोदी ने कहा, ‘‘साथियों, लोकतंत्र में चुनाव सरकार बनाने के लिए होता है। राजनीतिक दल, जनप्रतिनिधि और उम्मीदवार आपसे अपनी नीयत नीति के हिसाब से वोट मांगते है लेकिन 2019 का यह चुनाव पहले के चुनाव से भिन्न है, अभूतपूर्व है।’’

Lok Sabha Elections 2019: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दावा किया कि लोगों ने देश के बारे में सोचते हुए वोट डाला है और बीजेपी 300 सीटों का आंकड़ा पार कर सत्ता में वापस लौटेगी। मध्य प्रदेश के खरगौन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने शुक्रवार को कहा, ‘जब आप कमल के लिए वोट देते हैं तो आप मशीन पर बटन नहीं दबा रहे। आप आतंकवादियों के सीने पर गोली चलाने के लिए ट्रिगर दबा रहे हैं।’ मोदी ने को कहा कि दशकों बाद देश की जनता लगातार दूसरी बार बहुमत की सरकार चुनेगी।
19 मई को होने वाले चुनाव में खरगौन लोकसभा सीट से बीजेपी ने गजेन्द्र पटेल को मैदान में उतारा है। उनके समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘साथियों, इस रविवार को जब आप मतदान केन्द्र पर पहुंचेंगे तो इतिहास रचने वाले हैं। आप दशकों बाद लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले हैं।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस बार आप सिर्फ एक वोट नहीं डालने वाले हैं, बल्कि विकसित एवं वैभवशाली नए भारत की नींव को मजबूत करने वाले हैं।’’
मोदी ने कहा, ‘‘साथियों, लोकतंत्र में चुनाव सरकार बनाने के लिए होता है। राजनीतिक दल, जनप्रतिनिधि और उम्मीदवार आपसे अपनी नीयत नीति के हिसाब से वोट मांगते है लेकिन 2019 का यह चुनाव पहले के चुनाव से भिन्न है, अभूतपूर्व है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव का नेतृत्व देश की जनता कर रही है, आप कर रहे हैं। पूरे देश का मतदाता मतदान किसी दल के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए कर रहा है। जनता जनार्दन सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए, अपना भविष्य बनाने के लिये, 21वीं सदी का नया भारत बनाने के लिए खुद मैदान में है।’’ मोदी ने आगे कहा, ‘‘तीन चार दिन से मैं सुन रहा हूं कि अबकी बार 300 पार।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच साल में आपने जो मुझे समर्थन दिया, हौसला बुलंद किया इसके लिये सर झुकाकर आपका नमन करता हूं और आने वाले पांच साल के लिये आर्शीवाद दिया और 19 तारीख को जो देने वाले हैं, उन सबको नमन।’’ मोदी ने कहा, ‘‘आपने जो दोबारा जिम्मेदारी देने का फैसला किया है। इसके लिये आभार मानता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘ 130 करोड़ की आबादी वाला देश छोटे सपने नहीं देख सकता। हमारे सपने ऊंचे होने चाहिए। हम बड़े लक्ष्य की ओर ईमानदारी से बढ़ेंगे और उसे पूरा करेंगे।’’प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कमल का बटन दबाकर मतदान करने के आपके पांच सेंकेड आपको मेरे पांच साल का मालिक बना देगी। आप ही मेरे हाईकमान होंगे। ये पांच साल मैं आपको सर्मिपत करने आया हूं।’’ (भाषा इनपुट्स के साथ)