Lok Sabha Elections 2019: शरद पवार और बेटी सुप्रिया को ईवीएम पर भरोसा नहीं, भतीजे अजीत पवार बोले- मुझे शक नहीं
Lok Sabha Elections 2019: मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने ईवीएम के प्रति शक जाहिर किया था। उन्होंने कहा, 'मैंने खुद देखा है...अगर आप एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाते हैं तो वोट भाजपा के कमल को चला गया।'

Lok Sabha Elections 2019: एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी, बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के कामकाज पर संदेह व्यक्त किया है। हालांकि एनसीपी के ही सीनियर लीडर और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार की राय दोनों नेताओं से अलग है। मंगलवार (14 मई, 2019) को एक कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मुझे ईवीएम की कार्यप्रणाली पर कोई शक नहीं है।’ उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम में कुछ गड़बड़ होती कांग्रेस पिछले साल विधानसभा चुनाव नहीं जीतती। इसमें कोर्ट भी अपना निर्णय दे चुका है। अजीत पवार ने कहा, ‘कुछ लोगों को मतदान में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर शक था और इस तरह शक करना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी तरह का शक नहीं है। अगर ऐसा होता तो वो (भाजपा) हाल के विधानसभा चुनाव नहीं हारते।’
मंगलवार को पुणे में एक कार्यक्रम में सुले ने कहा था कि ईवीएम की तुलना में मतपत्रों का उपयोग अधिक पारदर्शी था। मराठा किंग संभाजी महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा, ‘ईवीएम का मुद्दा पूरे देश में विपक्ष द्वारा उठाया गया है। ईवीएम के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। यह चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए है।’ एनसीपी नेता ने आगे कहा कि विपक्ष ने कई बार चुनाव आयोग के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है और बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की अपील की है।
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा राज्य सचिवालय मंत्रालय में सूखे की स्थिति से निपटने के लिए की गईं बैठकों पर सुले ने कहा कि हर नेता का कामकाज का अपना तरीका होता है। उन्होंने कहा, ‘एनसीपी प्रमुख स्थिति का आकलन करने और रास्ता निकालने के लिए जमीन पर रहने में विश्वास करते हैं। इसलिए वह और पार्टी के अन्य नेता सूखे जैसी स्थिति के कारण लोगों के सामने आने वाली समस्याओं को समझने के लिए मैदान में हैं।
बता दें कि इससे पहले मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने ईवीएम के प्रति शक जाहिर किया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद देखा है…अगर आप एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाते हैं तो वोट भाजपा के कमल को चला गया।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।