Lok Sabha Election 2019: संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी का शेयरों में भारी निवेश हैं। उनके पास 2.4 करोड़ रुपए के शेयर हैं। संपत्ति की बात करें, तो उनके पास 60 लाख के जेवर हैं और इटली में 7.5 करोड़ रुपए की मिल्कियत है। ये बातें उनके चुनावी हलफनामे में सामने आईं।
दरअसल, गुरुवार (11 अप्रैल, 2019) को आम चुनाव के लिए उन्होंने रायबरेली सीट से नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र भरने से पहले उन्होंने बच्चों (राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा) के साथ पूजा-अर्चना की, जिसके बाद उनका रोडशो निकला था। हलफनामे के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि उनके पास सिर्फ 60 हजार रुपए की नकदी है, जबकि बैंक में 16.59 लाख रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) है।
इतना ही नहीं, सोनिया ने लगभग दो करोड़ 44 लाख 96 हजार चार सौ पांच रुपए के शेयर में निवेश कर रखा है, जिसमें रिलायंस हाइब्रिड बॉन्ड जी और टैक्स फ्री बॉन्ड भी शामिल हैं। इनकी कीमत 28 हजार 533 रुपए बताई गई है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके अलावा 72 लाख 25 हजार 414 रुपए पोस्टल सेविंग्स, बीमा पॉलिसी और नेशनल सेविंग्स स्कीम (एनएसएस) के जरिए निवेश कर रखे हैं। नई दिल्ली के डेरामंडी गांव में सात करोड़ 29 लाख 61 हजार 793 रुपए का उनकी खुद की कृषि संबंधी जमीन है। यही नहीं, इटली में उनकी सात करोड़ 52 लाख 81 हजार 903 रुपए की मिल्कियत है, जो उन्हें घरवालों से मिली थी।

उनके पास 59 लाख 97 हजार 211 रुपए के जेवरात हैं, जिसमें 88 किलो चांदी के आभूषण शामिल हैं। सोनिया का हलफनामा यह भी बताता है कि उन्होंने बेटे राहुल गांधी से पांच लाख रुपए का ऋण भी ले रखा है।
बता दें कि सोनिया चौथी बार रायबरेली से चुनावी मैदान में है। वह 2004 से वहां से चुनी जाती रही हैं। इससे पहले, वह अमेठी से लड़ती थीं, लेकिन तब यह सीट उन्होंने बेटे राहुल गांधी के लिए खाली कर दी थी।