राहुल अमेठी-वायनाड दोनों सीटें जीते तो क्या होगा? इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने दिया बड़ा संकेत
Lok Sabha Election 2019 (लोकसभा चुनाव 2019): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर राहुल गांधी अमेठी सीट छोड़ते हैं तो वह चुनावी मैदान में उतर सकती हैं।

Lok Sabha Election 2019 के लिए आखिरी चरण के मतदान से पहले कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के नए संकेत दे दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका ने ऐसे संकेत दिए हैं कि अगर राहुल गांधी अमेठी और वायनाड दोनों जगह से चुनाव जीत जाते हैं, तो वे अमेठी सीट छोड़ सकते हैं। उस स्थिति में खुद प्रियंका अमेठी से उपचुनाव में उतर सकती हैं।
प्रियंका बोलीं- यह चुनौती नहींः शुक्रवार (17 मई) को हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका गांधी से पूछा गया, ‘अगर केरल की वायनाड और यूपी की अमेठी दोनों सीटों से राहुल गांधी चुनाव जीत जाते हैं तो क्या वह अमेठी से चुनाव लड़ेंगी? इस पर प्रियंका ने जवाब देते हुए कहा, ‘यह कोई चुनौती नहीं है। इन सभी बातों का फैसला तब किया जाएगा जब मेरे भाई किसी एक सीट को छोड़ने का फैसला करेंगे। इस बारे में तब बहस की जाएगी।’
National Hindi News, 18 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
बता दें प्रियंका गांधी वाड्रा को इस बार के लोकसभा चुनाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था। इस दौरान अपनी पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, ‘मेरे ऊपर केवल एक सीट की नहीं 41 सीटों की जिम्मेदारी थी। मैं अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की सलाह मानती हूं।’
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
…इसलिए नहीं लड़ा था चुनावः प्रियंका गांधी वाड्रा ने पिछले महीने चुनाव न लड़ने का कारण बताते हुए कहा था, ‘हमारी पार्टी के सारे उम्मीदवार यही चाहते हैं कि मैं उनके निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करूं और मुझे लगता है कि अगर मैं एक ही सीट पर ध्यान दूंगी तो वे निराश हो जाएंगे।’