Lok Sabha Election 2019: भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर भारतीय क्रिकेटरों शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार के खेल की प्रशंसा की थी। साथ ही उनसे देश के लोगों में मतदान के लिए जागरुकता बढ़ाने की अपील की। अश्विन ने मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘लोकतंत्र में मतदान का महत्व सबसे अधिक है और मैं निश्चित रूप से चाहूंगा और पूरे देश से भी यह अपील करूंगा कि देश का प्रत्येक नागरिक मतदान करे और उनका सही नेता चुने।’
जहां से खेल रहे हो वहीं से मिले मतदान की अनुमतिः बता दें इस समय रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेल रहे हैं। वह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के सदस्य हैं और उस टीम के कप्तान भी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि जो क्रिकेटर्स आईपीएल के लिए खेल रहे हैं उन्हें वे जिस भी जगह से वे खेल रहे हो वहीं से ही मतदान करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
National Hindi News Today Live: पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें
पहले भी कई बड़ी हस्तियों से कर चुके हैं अपीलः इससे पहले भी नरेंद्र मोदी ने देश की सभी नामी हस्तियों से भारतीय नागरिकों को आगामी चुनावों में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अपील की थी। यही नहीं पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं से भी मतदाताओं के बीच जाकर अपने मतदान के अधिकार के बारे में जागरूकता पैदा करने की अपील की थी।
दिग्गज हस्तियों से की जागरूकता फैलाने की अपीलः पीएम मोदी ने केवल राजनेताओं से ही लोगों में जागरूकता फैलाने की अपील नहीं की बल्कि उन्होंने खिलाड़ियों, संपादकों और बॉलीवुड हस्तियों से भी मतदाताओं में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया।