कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद बोले- धज्जियां उड़ा देंगे FIR की, सुप्रीम कोर्ट के सामने कर देता हूं टुकड़े’
Lok Sabha Election 2019 (लोकसभा चुनाव 2019): योगी आदित्यनाथ पर विवादित बयान के बाद सलमान खुर्शीद पर एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके जवाब में उन्होंने एक और विवादित बयान दे डाला।

Lok Sabha Election 2019 में बड़े नेताओं की तरफ से विवादित बयानों का सिलसिला तेज होता जा रहा है। इस लिस्ट में नया नाम कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का जुड़ा है। खुर्शीद एक के बाद एक आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। अब उन्होंने ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए एफआईआर (फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट) और सुप्रीम कोर्ट को लेकर आपत्तिजनक बयान दे डाला। फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे खुर्शीद ने कहा, ‘बीजेपी डरी हुई है, एफआईआर करवा रही है। एफआईआर दर्ज करवाने वालों को खुली चुनौती देता हूं। कल सुबह प्रेस को बुलाकर धज्जियां उड़ा देंगे एफआईआर की। सुप्रीम कोर्ट के सामने एफआईआर के टुकड़े किया करता हूं।’
खुद को बताया था योगी का बापः खुर्शीद पर एफआईआर भी एक आपत्तिजनक बयान को लेकर ही हुई थी। दरअसल उन्होंने खुद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘बाप’ बताते हुए उन्हें ‘नकारा’ बेटा कहा था। खुर्शीद के बयान पर विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने फर्रुखाबाद कोतवाली सदर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने योगी पर गायों को खिलाए जाने वाले चारे में भी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था।
National Hindi News, 25 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
ये था खुर्शीद का बयानः योगी ने सलमान खुर्शीद को बाटला हाउस कांड से जोड़ा तो खुर्शीद ने पलटवार करते हुए कहा, ‘योगीजी से कहिये कि रिश्ते में मैं उनका बाप लगता हूं।’ दोनों नेताओं की बीच चुनावी मैदान की बयानबाजी धीरे-धीरे स्तरहीन हो गई और विवादित बयानों का सिलसिला चल पड़ा।
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि यूपीए सरकार के दौरान केंद्र में कानून, अल्पसंख्यक मामलों और विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके खुर्शीद का नाम देश के जाने-माने वकीलों में शुमार है। खुर्शीद के खिलाफ फर्रुखाबाद से बीजेपी ने मुकेश राजपूत को प्रत्याशी बनाया है।