Lok Sabha Election: दिग्विजय सिंह ने पूछा- मिले 15 लाख? युवक करने लगा मोदी का गुणगान, मंच से भगाना पड़ा
Election 2019: दिग्विजय सिंह ने युवक को माइक थमाते हुए पूछा, "क्या तुम्हें 15 लाख रुपये मिले?" युवक ने कहा, "मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक की है।" यह कहना था कि युवक को मंच से उतारना पड़ गया।

भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की एक सभा में अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई। हुआ यूं कि दिग्विजय सिंह अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे थे और भारतीय जनता पार्टी तथा मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के उस वादे का जिक्र किया, जिसमें देश के लोगों के बैंक खातों में 15 लाख रुपये देने की बात कही गई थी। 15 लाख रुपये के जरिए पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने सभा में मौजूद लोगों से पूछना शुरू कर दिया,”क्या आपके खाते में 15 लाख रुपये आए?” इस दौरान उन्होंने जनसभा में मौजूद एक युवक की तरफ उन्होंने इशारा किया और पूछा कि क्या मोदी ने उसे 15 लाख रुपये दिए।
दिग्विजय सिंह ने युवक को बाकायदा मंच पर आमंत्रित किया और माइक थमाते हुए, फिर पूछा, “क्या तुम्हारे खाते में मोदी जी ने 15 लाख रुपये दिए?” इसके जवाब में युवक ने कहने लगा, “मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों को खत्म किया।” इतना बोलने की देरी थी कि दिग्विजय सिंह ने उसे माइक से दूर किया और मंच पर मौजूद कांग्रेस के नेताओं ने उसे नीचे उतार दिया।
#WATCH Bhopal: Congress candidate Digvijaya Singh asks a youth in the crowd 'did you get Rs 15 lakhs in your account?' The youth walks up to the stage and says 'Modi ji did surgical strike and killed terrorists.' pic.twitter.com/FRoVhHPk5h
— ANI (@ANI) April 22, 2019
इस असहज स्थिति का सामना करने के बाद दिग्विजय सिंह ने अपना सवाल अन्य लोगों से भी जारी रखा और पूछते रहे कि क्या उनके खाते में 15 लाख रुपये आए। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। फिलहाल वह भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ मैदान में हैं। दिग्विजय सिंह शुरू से ही बीजेपी की राजनीति के घोर आलोचक रहे हैं।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।