लिंगायत मुद्दे को भुनायाः बोम्मई ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लिंगायत मुद्दे का इस्तेमाल उसी तरह किया जिस तरह ब्रिटिश सरकार ने ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति को अपनाया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लिंगायत मुद्दे का इस्तेमाल अपने चुनावी फायदे के लिए किया। यह एक असफल कोशिश थी। अब पार्टी के सदस्यों के बीच ही आंतरिक कलह चल रही है। एक तरफ जहां डीके शिवकुमार ने लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा देने के मुद्दे पर पिछली सरकार की तरफ से माफी की पेशकश की। वहीं दूसरी तरफ एमबी पाटिल ने उनकी माफी को नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा कि लिंगायत या वीरशैव के लिए अलग धर्म के टैग की मांग से पहले कांग्रेस को पहले पार्टी के अंदर ही इस मुद्दे पर फैसला कर लेना चाहिए।
National Hindi News, 19 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस पर लगाया आरोपः कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस राज्य में विकास के लिए केंद्र सरकार से मदद नहीं ले रही है। बोम्मई ने कहा,’यहां मूल मुद्दा उत्तर कर्नाटक के विकास का है, जिस पर सत्ता में बैठी सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उनके विकास का एजेंडा केवल हासन और मांड्या ही सीमित है।’
‘हम केवल जवाब दे रहे’: आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा द्वारा उठाए गए मुद्दों के बारे में बात करते हुए बोम्मई ने कहा कि राफेल और बालाकोट वाले मुद्दे पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे हम केवल उनके सवालों का जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा हम केवल किसानों, सिंचाई और कृषि बीमा योजना के बारे में बात करते हैं। कांग्रेस के पास केंद्र को दोष देने के अलावा और कोई काम नहीं है। बता दें कर्नाटक में 28 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से 14 सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान हो चुका है। वहीं बाकी 14 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा। नतीजे 23 मई को आएंगे।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019