Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नेताओं की ओर से सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है। इस दौरान बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सभा में बोलते हुए कहा कि 23 मई को मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चौराहों पर बंदरों की तरह घूमेंगे। अग्रवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने बसपा सुप्रीमों मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि मतगणना के बाद 24 तारीख को मायावती कहेंगी कि मैं गठबंधन तोड़ती हूं, मुसलमान और अहीर ने मिलकर हमको धोखा दिया। बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव से पहले सपा और बसपा के बीच गठबंधन हुआ है। इसमें अजित सिंह की आरएलडी भी शामिल है।
National Hindi News, 14 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या बोले नरेश अग्रवाल: दरअसल, हरदोई में एक सभा में बोलते हुए बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने सपा मुखिया और बसपा सुप्रीमों मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, ’23 मई को काउंटिंग होगी (लोकसभा चुनाव के लिए) और 24 को मायावती कहेंगी कि मैं गठबंधन तोड़ती हूं, मुसलमान और अहीर ने हमको धोखा दिया और अखिलेश चौराहे पर वानरों की तरह घूमेगा, चौराहे पर दौड़ता दिखाई देगा।’ इस दौरान बताया जा रहा है कि उन्होंने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि सपा मुखिया ने एक अभिनेत्री के लिए मेरा टिकट काट दिया था। इसलिए अब इस अपमान का बदला भी आप लोगों को लेना है।
इसके पहले सपा में थे नरेश अग्रवाल: बता दें कि पिछले साल ही बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल कभी अखिलेश और मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते थे। लेकिन इस बीच वे सपा पर ही जमकर निशाना साध रहे हैं। हल ही उन्होंने कहा था कि मुलायम सिंह देश के नेता थे लेकिन उनके बेटे ने उन्हें सबसे नीचे पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया। गौरतलब है कि अग्रवाल इसके पहले भी अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहे हैं।