Lok Sabha Election 2019: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ऊपर हुए हमले के एक दिन बाद 5 मई को एक प्रेस वार्ता कर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमलवार के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि जो कोई मोदी के खिलाफ बोलेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि ये तानाशाही की निशानी है। इस दौरन उन्होंने पीएम के इस्तीफे की मांग की है।
National Hindi News, 05 May 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
पीएम मोदी को इस्तीफा देना चाहिए: सीएम अरविंद केजरीवाल ने थप्पड़ कांड के बाद आज आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा, “एक सीएम पर हमला होता है और केंद्र सरकार कहती है कि कोई शिकायत नहीं मिली है। पीएम मोदी को इस मामले में इस्तीफा देना चाहिए। ये हमला केजरीवाल पर नहीं दिल्ली के मैंडेट पर है।”
पीएम पर लगाया ये आरोप: केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, “इस हमलावर को इसलिए भेजा गया ताकि देश को ये मैसेज दिया जा सके कि मोदी जी के खिलाफ जो भी बोलेगा इस देश के अंदर उसको बख्शा नहीं जाएगा। ये तानाशाही की निशानी है कि अपने खिलाफ हर आवाज को बंद कर दिया जाए।”
नौंवा हमला था मुझ पर: सीएम केजरीवाल ने कहा, “ये मुझ पर पिछले 5 सालों में नौंवा हमला था। जबकि सीएम बनने के बाद 5वीं बार हमला किया गया। मुझे नहीं लगता कि इतिहास में किसी दूसरे सीएम पर इस तरह के हमले हुए होंगे। इस समय देश में दिल्ली के सीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी विपक्षी पार्टी बीजेपी पर है।