scorecardresearch

Opinion Poll Karnataka: बीजेपी को हो सकता है बड़ा नुकसान, ओपिनियन पोल में कांग्रेस को इतनी सीटों की उम्मीद

Opinion Poll Karnataka 2023: एबीपी न्यूज सी वोटर के ओपिनियन पोल में बीजेपी को बड़े नुकसान की संभावना जताई गई है।

opinion poll karnataka, opinion poll 2024, opinion poll karnataka 2023
Opinion Poll Karnataka: एबीपी सी वोटर के ओपिनियन पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है (File Photo- PTI)

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। चुनाव आयोग ने राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही कई न्यूज चैनलों ने अपने राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर अपने ओपिनियन पोल भी जारी कर दिए हैं। न्यूज चैनल एबीपी द्वारा सी वोटर के साथ मिलकर किए गए ओपिनियन पोल के अनुसार, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इसबार बीजेपी को बड़े नुकसान का अनुमान है।

एबीपी सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार, कर्नाटक में इस बार बीजेपी को 68 से 80 के बीच विधानसभा सीटों से संतोष करना होगा। राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है। कांग्रेस को कर्नाटक में 115 से 127 विधानसभा सीटें मिल सकती है जबकि कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस को 23 से 35 सीटों के बीच मिल सकती है। ओपिनियन पोल में अन्य दलों को भी शून्य से 2 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है।

कर्नाटक में 2018 में किस पार्टी को मिली थी कितनी सीटें?

साल 2018 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 104 सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस पार्टी ने 78 विधानसभा सीटें जीती थी। राज्य में तीसरे नंबर पर कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस 37 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही थी। कर्नाटक में बीएसपी को 1, केपीजेपी को 1 व निर्दलीय को 1 सीटें मिली थीं।

ओपिनियन पोल में कांग्रेस को सबसे ज्यादा वोट शेयर

एबीपी न्यूज और सी वोटर के ओपिनियन पोल (ABP C Voter Opinion Poll) में कर्नाटक में बीजेपी को 35 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। वोट शेयर के मामले में कांग्रेस के सबसे बड़ा दल बने रहने के अनुमान है। राज्य में कांग्रेस को कुल वोटों का 40 फीसदी मिल सकता है। कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस को 18 फीसदी वोट जबकि अन्य दलों को 7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

पढें Elections 2023 (Elections News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 29-03-2023 at 18:55 IST
अपडेट