खट्टर कल ले सकते है सीएम पद की शपथ, चुने गए भाजपा विधायक दल के नेता
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के साथ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा से और उपमुख्यमंत्री क्षेत्रीय दल जेजेपी से होगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन कर लिया जिसने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीटें जीती हैं। उप मुख्यमंत्री जेजेपी से होगा। वहीं, कांग्रेस ने गठबंधन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जेजेपी हमेशा भाजपा की ‘बी टीम’ ही रहेगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के साथ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा से और उपमुख्यमंत्री क्षेत्रीय दल जेजेपी से होगा।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की जनता ने मनोहर लाल खट्टर की बीजेपी सरकार को खारिज कर दिया है। अब अगर सरकार बन रही है तो वह जोड़-तोड़ कर बन रही है, जनता की इच्छा से नहीं।
BJP नेता उमा भारती ने कहा कि गोपाल कांडा की वजह से लड़की ने की थी आत्महत्या तथा उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है।
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह पार्टी जो हमारे कॉमन मिनिमम कार्यक्रम से सहमत होगी उसका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम के तहत हमने हरियाणा के लिए 75% नौकरियों के आरक्षण का संकल्प लिया था और चौधरी देवीलाल की वृद्धावस्था पेंशन के बारे में विचार करने की मांग की थी। ऐसा करने वालों के साथ जेजेपी उस पार्टी को अपना समर्थन देगी।
Highlights
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला गवर्नर हाउस पहुंचे।
कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा, 'उन्होंने कहा कि यह अच्छा प्रदर्शन था, वह खुश हैं।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा हम राज्यपाल से मिलने जाएंगे, और उनसे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध करेंगे।
चंडीगढ़: मनोहर लाल खट्टर भाजपा के विधायक दल के नेता चुने गए , कल दूसरे कार्यकाल के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की संभावना है।
चंडीगढ़ में यूटी गेस्ट हाउस में भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सीएम मनोहर लाल खट्टर बैठक में मौजूद ।
हॉकी के पूर्व कप्तान और पिहोवा से जीतने वाले उम्मीदवार संदीप सिंह चंडीगढ़ में यूटी गेस्ट हाउस में भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे।
जननायक जनता पार्टी (JPP) ने आज चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय में बैठक की। कल भाजपा और जेजेपी ने राज्य में गठबंधन का ऐलान किया था।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। वह यूटी गेस्ट हाउस में भाजपा विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे।
चंडीगढ़ के यूटी गेस्ट हाउस में आज होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा महासचिव अरुण सिंह मौजूद रहेगें।
हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक बैठक में भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने की उम्मीद है। खट्टर उसके बाद सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के समक्ष दावा पेश करेंगे। चौटाला के उपमुख्यमंत्री बनने की उम्मीद है।
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमने हरियाणा की जनता के साथ मजबूत खड़े होने के लिए आज एक निर्णय लिया है। हरियाणवी (राज्य में) के लिए 75% रोजगार के सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम, पेंशन राशि में वृद्धि और अन्य के साथ हरियाणा की प्रगति की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएं।
कांग्रेस नेता बीएस हुड्डा ने कहा कि दुष्यंत जी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ बातें कही। जहां तक कॉमन मिनिमम प्रोगाम का सवाल है, यह हमारे घोषणापत्र में पहले से ही उपलब्ध है-वृद्धावस्था पेंशन या हरियाणवी के लिए 75% नौकरी में आरक्षण। यदि उसके पास अन्य सुझाव हैं, तो हम उसके लिए खुले हैं। अब यह उसके ऊपर है।
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह पार्टी जो हमारे कॉमन मिनिमम कार्यक्रम से सहमत होगी उसका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम के तहत हमने हरियाणा के लिए 75% नौकरियों के आरक्षण का संकल्प लिया था और चौधरी देवीलाल की वृद्धावस्था पेंशन के बारे में विचार करने की मांग की थी। ऐसा करने वालों के साथ जेजेपी उस पार्टी को अपना समर्थन देगी।
बीजेपी नेता अनिल जैन ने कहा कि कल बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। जिसके बाद हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश किया जायेगा।
मैं बीजेपी से से अनुरोध करूँगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें। हमारे पास तो नरेंद्र मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ने शुक्रवार को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की और भाजपा को समर्थन देने की पेशकश की। भाजपा नेता जवाहर यादव ने यह जानकारी दी। ये तीन विधायक धर्मपाल गोंडन, नयनपाल रावत और सोमबीर सांगवान हैं। यादव विधायकों के साथ थे। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार को समर्थन देने के इरादे से ये तीनों निर्दलीय विधायक जे पी नड्डा के घर पहुंचे।’’ उन्होंने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा सीट से जीतने वाले निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद भी नड्डा से मुलाकात कर रहे हैं। पृथला सीट से निर्दलीय विधायक रावत ने कहा, ‘‘हम लोग यहां हरियाणा में खट्टर सरकार को अपना समर्थन देने के लिये आए हैं।’’
हरियाणा विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आने के बाद किंगमेकर के तौर पर उभरे जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को अपने 10 विधायकों से मुलाकात कर पार्टी के अगले कदम पर फैसला लेंगे। इससे पहले, शुक्रवार को ही जेजेपी के विधायकों ने चौटाला को सदन में सर्वसम्मति से अपना नेता चुना। हरियाणा विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आया है जहां कुल 90 सीटों में से 31 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और 40 सीट भाजपा की झोली में आईं हैं। सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की जरूरत है।
हरियाणा की पृथला विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि मैं बीजेपी को समर्थन दे रहा हूं। मैं जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुका हूं।
हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर मनोहर लाल खट्टर दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की।
हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी ने कवायद तेज कर दी है। इसके तहत मनोहर लाल खट्टर दिल्ली पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में जेपी नड्डा के आवास पर अहम बैठक होगी।
सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी पार्टी के 6 बागियों और आईएनएलडी चीफ ओम प्रकाश चौटाला के भाई रणजीत चौटाला से संपर्क कर चुकी है। इन सभी ने निर्दलीय चुनाव जीता है। साथ ही, हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा से भी बातचीत चल रही है।
जेजेपी चीफ दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को अपने दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। बता दें कि जेजेपी शाम 4 बजे कैबिनेट मीटिंग भी करेगी।
कांग्रेस नेता डीएस हुड्डा ने कहा, ‘‘खट्टर सरकार का हिस्सा बनने जा रहे निर्दलीय विधायक अपनी राजनीतिक कब्र खोद रहे हैं। वे लोगों का विश्वास बेच रहे हैं। हरियाणा के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। लोग उन्हें जूतों से पीटेंगे।’’
दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (JJP) शुक्रवार शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य मुद्दा हरियाणा में सरकार बनाना हो सकता है।
हरियाणा की 90 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है। सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते वह दूसरी बार राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है। बीजेपी के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार शाम को आयोजित किया जा सकता है।