Gujarat Assembly Polls 2022: गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEC) के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि दूसरे चरण में जिन 93 सीट पर चुनाव होंगे, उनमें 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे चरण के लिए नाम वापसी का आखिरी दिन सोमवार था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पहले चरण के चुनाव में 89 सीट के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में हैं।
Gujarat Polls में राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों का समीकरण
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सभी 182 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस (Congress) ने 179 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उसने चुनाव पूर्व गठबंधन के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को तीन सीट आवंटित की हैं। लेकिन राकांपा उम्मीदवार के देवगढ़ बरिया सीट से अपना नामांकन वापस लेने के साथ, पार्टी दो सीट पर चुनाव लड़ रही है।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी सभी 182 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसके एक उम्मीदवार ने सूरत पूर्व सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया, इस तरह वह 181 सीट पर चुनाव लड़ेगी। पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र और दक्षिण गुजरात के जिलों के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। ये जिले हैं वलसाड, तापी, डांग, नवसारी, सूरत, भरूच, नर्मदा, बोटाद, भावनगर, अमरेली, गिर सोमनाथ, जूनागढ़, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, राजकोट, मोरबी, सुरेंद्रनगर और कच्छ।
Second Phase में इन जिले की सीटों पर होगा मतदान
दूसरे चरण में मध्य और उत्तरी गुजरात के जिलों बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महीसागर, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर की सीट पर वोट डाले जाएंगे। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
Gujarat में 27 साल से सत्ता पर काबिज है भाजपा, मुस्लिमों को टिकट का हाल
दो चरणों में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कुल पांच सूची जारी की लेकिन किसी सूची में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार का नाम नहीं था। भाजपा गुजरात की सत्ता में करीब 27 साल से काबिज है। साल 1980 में भाजपा की स्थापना होने के बाद से गुजरात में अब तक विधानसभा के नौ चुनाव हो चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव (2017) में सिर्फ चार मुस्लिम उम्मीदवार निर्वाचित हुए थे। चारों ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।