पश्चिम बंगाल के कई बड़े अधिकारियों पर चुनाव आयोग की गाज, ममता के करीबी IPS अफसर समेत हटाए गए गृह सचिव
चुनाव आयोग ने बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल की बची हुई 9 सीटों पर 16 मई रात दस बजे के बाद से कोई प्रचार प्रसार नहीं होगा।

2019 लोकसभा चुनाव के तहत सिर्फ आखिरी चरण का मतदान बाकी है। बता दें कि 19 मई को सातवें और आखिरी चरण के तहत 08 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होगा। ऐसे में चुनाव आयोग ने बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल की बची हुई 9 सीटों पर 16 मई रात दस बजे के बाद से कोई प्रचार प्रसार नहीं होगा। नियम के अनुसार प्रचार 17 तारीख को शाम 5 बजे बंद होता, लेकिन अब ये 16 मई को रात 10 बजे से ही हो जाएगा। चुनाव आयोग ने बताया कि यह संभवत: पहली बार है जब ईसीआई ने अनुच्छेद 324 को इस तरीके से लागू किया है, लेकिन यह आखिरी बार नहीं होगा जब कानून के साथ खिलवाड़ होगा और जब चुनाव के शांतिपूर्ण तरीके से होने में खलल पड़ेगा।
किन 9 सीटों पर होना है चुनाव: बता दें कि सातवें चरण के तहत पश्चिम बंगाल की सिर्फ 9 सीटें रह गई हैं। जिनको लेकर चुनाव आयोग ने घोषणा की है। बता दें कि ये 9 सीटें- म दम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, जाधवपुर, डायमंड हार्बर, साउथ कोलकाता और नॉर्थ कोलकाता हैं।
Election Commission: No election campaigning to be held in 9 parliamentary constituencies of West Bengal – Dum Dum, Barasat, Basirhat, Jaynagar, Mathurapur, Jadavpur, Diamond Harbour, South and North Kolkata from 10 pm tomorrow till the conclusion of polls. pic.twitter.com/cTpKS6jFwp
— ANI (@ANI) May 15, 2019
ईश्वर चंद्र विद्यासागर पर दिया बयान: चुनाव आयोग ने विद्यासागर की मूर्ति टूटने पर भी दुख जाहिर किया और कहा कि हमें इस पर दुख है और उम्मीद करते हैं कि राज्य प्रशासन जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ेगा।
अधिकारियों पर लिया एक्शन: पश्चिम बंगाल पर प्रचार की जानकारी देने के बाद ही चुनाव आयोग ने कुछ अधिकारियों पर एक्शन लिया। बता दें कि एडीजी सीआईडी राजीव कुमार को गृह मंत्रालय ट्रांसफर किया गया है। जहां उन्हें कल (गुरुवार) सुबह 10 बजे रिपोर्ट करना होगा। वहीं प्रिसिंपल सेक्रेट्री, पश्चिम बंगाल के होम एंड हेल्थ अफेयर्स अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।