scorecardresearch

Election 2023 Result: पूर्वोत्तर के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है, यह जीत प्रधानमंत्री के प्रयासों की वजह से है, बीजेपी की जीत पर बोले हिमंता बिस्वा शर्मा

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। वहीं, कांग्रेस का प्रदर्शन पार्टी की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है।

Tripura election | Nagaland election | Meghalaya election
Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा। (फोटो सोर्स: File/PTI)

Assembly Election 2023 Result: 2 मार्च को पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के चुनाव परिणाम सामने आए। त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने फिर से परचम फहरा दिया है। दोनों ही राज्यों में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, मेघालय में कॉनराड संगमा की पार्टी एनपीपी सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है लेकिन वह बहुमत के आंकड़े से दूर है। सियासी जानकारों की मानें तो मेघालय में NPP बीजेपी के समर्थन से सरकार बना लेगी। तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम से बीजेपी के समर्थक उत्साहित हैं।

पूर्वोत्तर में यह जीत पीएम मोदी के प्रयासों की वजह से

चुनाव परिणाम के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि पूर्वोत्तर के जिन तीन राज्यों में हाल ही में चुनाव हुए हैं, वहां के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए असम के सीएम ने कहा, “लोगों ने पीएम मोदी पर अपना भरोसा दोहराया है। मेघालय को छोड़कर यह दूसरी बार है जब एनडीए-बीजेपी ने दो राज्यों में जीत हासिल की है। यह स्पष्ट रूप से जाहिर करता है कि हम लोकसभा में भी 25-26 सीटें कम से कम जीतेंगे।” यह जीत पूर्वोत्तर में पीएम मोदी के प्रयासों की वजह से है। हमने पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों में अपनी सफलता को दोहराया है।”

जरूरत पड़ने पर टिपरा मोथा के साथ भी काम करेंगे- हिमंता बिस्वा शर्मा

टिपरालैंड की मांग पर सीएम ने कहा, “सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात, त्रिपुरा को विभाजित नहीं किया जा सकता है। यह एक रहेगा। हालांकि, आदिवासियों के मुद्दों को भी संबोधित किया जाना चाहिए। मुझे विश्वास है कि त्रिपुरा की नई सरकार और केंद्र सरकार मिलकर समाधान करेगी। उनकी शिकायतें और जरूरत पड़ने पर टिपरा मोथा के साथ भी काम करेंगे।”

सीएम शर्मा ने वाम-कांग्रेस गठबंधन पर भी हमला करते हुए कहा, “उनके गठबंधन के साथ कोई समस्या नहीं है। वामपंथी और कांग्रेस कभी मौका नहीं देते थे केवल उनके गठबंधन का बढ़ा-चढ़ाकर प्रचार किया गया था। चुनाव हुए और प्रचार का सच सामने आ गया।”

त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में कब होगा शपथ ग्रहण?

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने पूर्वोत्तर राज्यों में शपथ ग्रहण समारोह की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “जहां तक ​​​​मुझे पता है त्रिपुरा में शपथ ग्रहण समारोह 8 मार्च को आयोजित किया जाएगा जबकि 7 मार्च को नागालैंड और मेघालय में आयोजित किया जाएगा।”

पढें Elections 2023 (Elections News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 05-03-2023 at 08:44 IST
अपडेट