नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों के नतीजें आने शुरू हो गए हैं। त्रिपुरा और नागालैंड में तो स्पष्ट बहुमत के संकेत मिल रहे हैं। जबकि मेघालय में पेंच फंसा हुआ है और किसी भी एक दल या गठबंधन को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी तीनों राज्यों में चुनाव लड़ रही थी। आइए जानते हैं कि चुनावों में कैसा रहा टीएमसी का प्रदर्शन
मेघालय में पार्टी 5 सीटों पर आगे
मेघालय की 59 सीटों पर वोटिंग हुई थी और टीएमसी ने 56 कैंडिडेट उतारे थे। मेघालय में टीएमसी ने पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा था। दोपहर ढाई बजे तक के रुझानों के मुताबिक टीएमसी 5 सीटों पर आगे चल रही है। साथ ही ये पांच सीटें टीएमसी जीत भी सकती है। वहीं NPP 25 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है।
त्रिपुरा में टीएमसी का नहीं खुला खाता
त्रिपुरा चुनाव (Tripura Election) को लेकर भी टीएमसी ने अच्छी तैयारी की थी, लेकिन उसे वहां पर अच्छा परिणाम नहीं मिला है। हालांकि पार्टी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। टीएमसी ने त्रिपुरा की 28 सीटों पर चुनाव लड़ा था। हालांकि अभी तक के रुझानों के अनुसार एक भी सीट पर पार्टी आगे नहीं चल रही है। त्रिपुरा में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। त्रिपुरा में बीजेपी 33 सीटों पर जीत की ओर आगे बढ़ रही है। वहीं लेफ्ट गठबंधन को महज 14 सीटें हासिल होती हुई दिखाई दे रही है। जबकि नई नवेली पार्टी टिपरा 13 सीट पर आगे चल रही है।
नॉर्थ ईस्ट के 3 राज्य में हो रहे चुनाव में केवल दो राज्य में टीएमसी चुनाव लड़ रही है। नागालैंड में टीएमसी इस बार चुनाव नहीं लड़ रही है। अगर हम नागालैंड की बात करें तो एनडीपीपी गठबंधन 36 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि एनपीएफ 2 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अन्य 22 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
बता दें कि टीएमसी के लिए नतीजे काफी अच्छे माने जा रहे हैं क्योंकि पार्टी नॉर्थ ईस्ट में अपना पैर जमाने का प्रयास कर रही है। मेघालय में पार्टी को सफलता मिली है। त्रिपुरा में खाता तो नहीं खुला लेकिन पार्टी ने उपस्थिति दर्ज करा दी है।