Conrad Sangma Election Result: मेघालय में कॉनराड संगमा की पार्टी एनपीपी एकबार फिर से राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिखाई दे रही है। हालांकि फिलहाल वो बहुमत के आंकड़े से दूर है। साउथ तुरा विधानसभा सीट से एनपीपी के नेता और राज्य से सीएम कॉनराड संगमा ने भी बड़ी बढ़त बना ली है। पहले उनके और बीजेपी प्रत्याशी के बीच कांट की टक्कर चल रही थी।
दोपहर 12.24 बजे चुनाव आयोग की बेबसाइट के अनुसार, कॉनराड संगमा इस सीट पर सिर्फ 508 वोटों से आगे चल रहे थे। तब तक, साउथ तुरा सीट पर कॉनराड संगमा को 5879 वोट मिल चुके थे जबकि बीजेपी के बरनार्ड एन मारक 5371 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे थे।
हालांकि थोड़ी देर बाद ही बीजेपी प्रत्याशी पर उनकी बढ़त का अंतर बढ़ गया। दोपहर दो बजे कॉनराड संगमा को 10,090 वोट मिले चुके थे जबकि बीजेपी प्रत्याशी 7260 वोटों के साथ दूसरे नबंर पर बने हुए थे। इस सीट पर टीएमसी के प्रत्याशी को 1764 जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार को अभी तक 452 वोट ही नसीब हुए हैं।
क्या कहते हैं मेघालय के रुझान
मेघालय में सभी 59 सीटों के रुझान आ चुके हैं। टीएमसी यहां 5 सीटों पर जबकि बीजेपी 3 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही हैं। मेघालय में HSPDP 2 सीटों पर आगे हैं। यहां निर्दलीय उम्मीदवार भी दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस 5 सीटों पर, एनपीपी 25 सीटों पर, पीडीएफ 2 सीटों पर यूडीपी 11 सीटों पर जबकि वीपीपी 4 सीटों पर आगे चल रही है।