scorecardresearch

Tripura, Nagaland, Meghalaya Results से सबक नहीं ले रही कांग्रेस? मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया बड़ा बयान

Mallikarjun Kharge Congress: कांग्रेस तीनों राज्यों में कुछ खास करती नजर नहीं आ रही है। नागालैंड में एनपीपी, मेघालय में एनपीपी जबकि त्रिपुरा में बीजेपी आगे चल रही है।

tripura election 2023 result | meghalaya election result | nagaland election 2023 result
Election Results: कांग्रेस पार्टी ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में निराशाजनक प्रदर्शन करती नजर आ रही है (ANI Image)

Tripura, Nagaland, Meghalaya Election Results: त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में वोटों की गिनती जारी है। रुझानों पर नजर डालें तो इन तीनों ही राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब मालूम पड़ता है।

पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर जब पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछा गया कि क्या ये नतीजे 2024 की दिशा तय करेंगे तो उन्होंने कहा, “नहीं, आमतौर पर, पूर्वोत्तर की पार्टियां केंद्र सरकार के रुझान के साथ जाती हैं, लेकिन कई नेता राष्ट्रीय राजनीति के लिए प्रतिबद्ध हैं। वो कांग्रेस, सेक्युलर दलों, लोकतंत्र और संविधान का समर्थन करते हैं।”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि नॉर्थ ईस्ट के ये दल महसूस करते हैं कि गठबंधन के साथ कांग्रेस आगे आए और सरकार का गठन करे। त्रिपुरा चुनाव नतीजों को लेकर उन्होंने कहा, “त्रिपुरा चुनाव के नतीजे देखते हैं क्योंकि वहां हमने खुद बहुत कम सीट पर चुनाव लड़ा और सोचा कि गठबंधन से हमें बहुमत मिल सकता है। जब फाइनल नतीजे आएंगे तो देखेंगे कि कहां हमें बहुमत मिलती है और कहां हमारी सरकार नहीं बनती।”

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के रुझानों में सुबह 11.30 बजे कांग्रेस कहीं भी नजर नहीं आ रही थी। त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन ने 33 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। यहां आंकड़े लगातार बदल रहे हैं लेकिन बीजेपी कभी बहुमत के आकड़े से ऊपर तो कभी नीचे नजर आ रही है लेकिन लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन बहुमत से बहुत दूर नजर आ रही है। त्रिपुरा में तिपरा मोथा 10 सीटों पर आगे चल रही है।

बात अगर नागालैंड की करें तो यहां एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन साफ तौर पर बहुमत लेता दिखाई दे रहा है। यहां कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही है। जबकि बीजेपी गठबंधन 36 सीटों पर आगे चल रहा है। नागालैंड में एनपीएफ 2 विधानसभा सीटों पर आगे है।

मेघालय में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होता दिखाई दे रहा है। मेघालय के रुझानों में कांग्रेस सिर्फ 5 सीटों पर आगे दिखाई दे रही है। यहां एनपीपी 27 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी यहां 6 विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही है। बात अन्य दलों की करें तो यहां निर्दलीय व अन्य दल 16 विधानसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं।

पढें Elections 2023 (Elections News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-03-2023 at 11:31 IST
अपडेट