अरविंद केजरीवाल बोले- बिना रीढ़ वाले चुनाव आयोग ने RBI और CBI की तरह पीएम नरेंद्र मोदी के आगे टेके घुटने
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और गोवा में मतदान के अलग-अलग समय को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग को ‘बिना रीढ़ का’ करार देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं। केजरीवाल की टिप्पणी उन खबरों के प्रतिक्रियास्वरूप आई है, जिनमें कहा गया है कि लोग पार्टी के चुनाव चिन्ह और अन्य प्रचार सामग्रियों के साथ चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं और मतदान के दिन सोशल मीडिया और टीवी पर प्रचार कर रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा, ‘आरबीआई और सीबीआई की तरह ही निर्वाचन आयोग ने भी मोदीजी के समक्ष पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं। यह बिल्कुल बेशर्म और बिना रीढ़ वाला निर्वाचन आयोग है जिस प्रकार मोदीजी ने आरबीआई को बर्बाद कर दिया, उसी प्रकार उन्होंने निर्वाचन आयोग में अपने साथियों को नियुक्त करके आयोग को भी बर्बाद कर दिया है।’
पंजाब की सभी 117 सीटों के लिए सुबह आठ बजे और गोवा के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था। इस पर भी ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा, ‘चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक गोवा में सात बजे से पांच बजे तक चुनाव हैं, जबकि पंजाब में आठ से 5 बजे तक (एक घंटा कम)। ऐसा क्यों?’
This is a completely shameless n spineless EC. https://t.co/i1eW9h2YVX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2017
As per EC notification, polling time in Goa from 7 am to 5 pm but in Punjab, it is from 8 am to 5 pm (one hr less). Why?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2017
जैसे मोदी जी ने RBI का बेड़ा गरक कर दिया, ऐसे ही अपने चमचों को बैठाकर मोदी जी ने EC का भी बेड़ा गरक कर दिया। https://t.co/I4oXvQ2JTT
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2017
This is a completely shameless n spineless EC. https://t.co/i1eW9h2YVX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2017
केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर भी मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,’मोदीजी ने कहा था कि नोटबंदी से कालेधन पर लगाम लग जाएगी। लेकिन पंजाब और गोवा में यह खुलेआम बांटा जा रहा है। फिर नोटबंदी का क्या लाभ है।’
बता दें, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव शनिवार को सम्पन्न हो गए। पंजाब में 117 सीटों पर और गोवा में 40 सीटों पर चुनाव हुए हैं। पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी कांग्रेस और शिरोमणी अकाली दल -भाजपा गठबंधन को कड़ी टक्कर दे रही है। वहीं गोवा में भी भाजपा और कांग्रेस का आप से कड़ा मुकाबला है। सी वोटर के सर्वे के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ सरकार बना सकती है। सर्वे में आम आदमी पार्टी को 117 में से 63 सीटें दी गई हैं।