पंजाब में प्रचंड जीत के बाद रविवार को आप ने अमृतसर में एक रोड शो निकाला। इस रोड शो में भगवंत मान, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के साथ-साथ कई आप नेता शामिल हुए। यहां अरविंद केजरीवाल ने जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अगर उनका एमएलए भी गलत करेगा तो उसे जेल भेज दिया जाएगा।
अमृतसर में रोड शो को संबोधित करते हुए आप संयोजक ने कहा कि अब पंजाब को एक ईमानदार सरकार मिली है। अब तक नेता पंजाब के लोगों को लूटते रहे हैं, अब जनता का पैसा, जनता के पास जाएगा। केजरीवाल ने कहा- “इतने सालों के बाद पंजाब को एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिलेगा। मेरा छोटा भाई भगवंत मान है ‘कट्टर ईमानदर’, ईमानदार सरकार बनेगी…अगर हमारे अपने मंत्री या किसी विधायक ने कभी कुछ गड़बड़ करने की हिम्मत की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा बल्कि सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा, हमने जो गारंटी दी है, उसे पूरा किया जाएगा। हम प्रतिबद्ध हैं। जब मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, वह ही नहीं, हर एक पंजाबी सीएम होंगे”।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पंजाब की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया। पंजाब ने क्रांति ला दी। उन्होंने कहा- “आई लव यू पंजाब…पूरी दुनिया जानती थी कि पंजाबी क्रांति लाते हैं, लेकिन फिर भी विश्वास नहीं कर सकता था कि ऐसा अविश्वसनीय इंकलाब आ सकता है… सारे हार गए…..सुखबीर जी, प्रकाश सिंह बादल जी, मनप्रीत बादल हार गए… चन्नी दोनों सीटों पर हार गए, मजीठिया जी…..नवजोत सिंह सिद्धू जी ने हार का स्वाद चखा”।
बात दें कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत भगवंत मान ने पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के तीन दिन बाद अमृतसर में रविवार को एक रोड शो निकाला। इससे पहले केजरीवाल और मान ने विजयी आप विधायकों के साथ स्वर्ण मंदिर का दौरा किया और वहां अरदास की।
आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव में 92 सीटों के साथ भारी जीत दर्ज की है। राज्य में 117 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 18 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि भाजपा ने दो और शिरोमणि अकाली दल ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है।