2019 Lok Sabha Election: EVM पर होगी उम्मीदवारों की तस्वीर, इस बार ये 5 नए तरीके अपनाएगा चुनाव आयोग
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार ईवीएम पर उम्मीदवारों की तस्वीर होगी। साथ कई और नए तरीके अपनाए जाएंगे।

2019 Lok Sabha Election के लिए तारीखों के लिए ऐलान के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने कई अहम जानकारियां दी हैं। इस बार चुनाव आयोग ने पारदर्शिता बढ़ाने और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए कई नए कदम भी उठाए हैं। इनसे मतदाताओं को भी राहत मिलने की उम्मीद है।
जीपीएस ट्रैकिंगः इस बार EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में जीपीएस भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही पोलिंग ऑफिसर की गाड़ी में जीपीएस लगेगा। इससे मशीनों को बूथ से बिना अनुमति दूर ले जाने जैसी शिकायतें दूर होंगी।
मोबाइल ऐपः चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन समेत सभी अन्य शिकायतों के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च की सुविधा दी जाएगी। 100 मिनट के भीतर इन शिकायतों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
कैंडिडेट्स की फोटोः चुनाव आयोग पहली बार ईवीएम पर प्रत्याशियों की फोटो लगाने जा रहा है। इससे समान नाम वाले प्रत्याशियों से मतदाताओं में होने वाली गफलत को दूर किया जा सकेगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव की पूरी चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी और आयोग के कंट्रोल रूम में 24 घंटे शिकायत भी की जा सकेगी।
चुनाव के दौरान हेल्पलाइन नंबर- 1950: मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान एक हेल्पलाइन नंबर- 1950 जारी किया जाएगा। इसके द्वारा चुनाव संबंधी कोई भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट पर रहेगी नजर: मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक सोशल मीडिया पर पोस्ट होने वाले कैंडिडेट्स के प्रचार सामाग्री पर भी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होगा। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी भी चुनाव आयोग को देनी पड़ेगी।