2019 Lok Sabha Election: Jharkhand: आजसू से गठबंधन पर नाराज हुए 5 बार के BJP सांसद, बोले- छोटे लोगों को भूली सबसे बड़ी पार्टी
2019 Lok Sabha Election : आजसू के साथ गठबंधन करने से यह भी माना जा रहा है कि बीजेपी के इस फैसले से पांडेय के चुनावी करियर पर ब्रेक लग जाएगा।

2019 Lok Sabha Election: बीजेपी ने झारखंड में आजसू के साथ गठबंधन करने की बात कहकर गिरिडीह से पांच बार रहे सांसद रवींद्र पांडेय को बड़ा झटका दिया है। बता दें कि रवींद्र पांडेय पार्टी के पुराने नेता हैं और ऐसे में पार्टी द्वारा उनकी सीट आजसू को दिए जाने पर उन्होंने निराशा जताई। सांसद ने पार्टी पर बिना उनसे सलाह लिए गठबंधन करने का भी आरोप लगाया है।
पांडेय के करियर पर चुनावी ब्रेक ! आपको बता दें कि बीजेपी ने झारखंड ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) के साथ गठबंधन किया है। इसके तहत गिरीडीह सीट से आजसू के प्रमुख सुदेश महतो को दी गई है। इस समझौते से पांडेय इस गठबंधन से यह भी माना जा रहा है कि बीजेपी के इस फैसले से पांडेय के चुनावी करियर पर ब्रेक लग जाएगा। उन्होंने 1996, 1998, 1999, 2009 और 2014 में गिरिडीह से पार्टी को जीत दिलाई थी।
पार्टी के वफादार है पांडेयः पांडेय ने कहा कि पार्टी ने गठबंधन का यह फैसला लेकर उन्हें बहुत दुख दिया है। उन्होंने फैसले पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि इसका असर पूरे उत्तर भारत में पड़ेगा। पार्टी के उनसे सलाह नहीं लेने पर ऐतराज जताते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, ऐसे में वह उन जैसे छोटे लोगों से क्यों बात करेगी। उन्होंने पार्टी को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की भी बात कही है। वहीं उन्होंने ढुलू महतो से विवाद का भी खंडन किया और गिरिडीह में किसी अन्य व्यक्ति को चुनाव में उतारने की बात को भी नकारा।