39 साल तक के ग्रेजुएट्स के लिए निकलीं 9,333 सरकारी नौकरी, इन्हें नहीं देनी कोई आवेदन फीस, सैलरी 34,136 रुपए महीने
Sarkari Naukri 2020: ऑनलाइन आवेदन 13 मार्च से शुरू हो गया है और 23 मार्च, 2020 को तक चलेगा। इन पदों पर नौकरी के लिए कोई टेस्ट नहीं देना है। आवेदक को बंगाली / नेपाली- दोनों का लिखित रूप में भी ज्ञान होना चाहिए।

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती (WBHRB) बोर्ड ने स्टाफ नर्स ग्रेड II की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 9333 पदों पर भर्ती होनी है। इच्छुक उम्मीदवार wbhrb.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 9333 पदों में से 9040 महिला और 293 पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं। ऑनलाइन आवेदन 13 मार्च से शुरू हो गया है और 23 मार्च, 2020 को तक चलेगा। पदों में GNM, बेसिक B.Sc. नर्सिंग और पोस्ट बेसिक B.Sc. नर्सिंग शामिल हैं।
सलेक्शन इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा। जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) बेसिक B.Sc. (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक B.Sc. (नर्सिंग) पाठ्यक्रम / किसी भी नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल / कॉलेज ऑफ नर्सिंग से मान्यता प्राप्त दोनों भारतीय नर्सिंग काउंसिल और राज्य नर्सिंग परिषद से पास होना चाहिए । इसके कुल 40 नंबर होंगे। इसके अलावा 51 से 55 के लिए 2 और नंबर होंगे यह अधिकतम 20 नंबर तक हो सकते हैं। वहीं एक्सपीरिएंस के अधिकतम 25 नंबर तक मिल सकते हैं। इंटरव्यू 15 नंबर का होगा।
आवेदक जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी / बेसिक B.Sc. (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक B.Sc. (नर्सिंग) किसी भी नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल / कॉलेज ऑफ नर्सिंग से भारतीय नर्सिंग काउंसिल और स्टेट नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त हो। पश्चिम बंगाल नर्सिंग काउंसिल से महिला / पुरुष नर्स मिडवाइफरी के रूप में रजिस्ट्रेशन जरूरी है। आवेदक को बंगाली / नेपाली- दोनों का लिखित रूप में भी ज्ञान होना चाहिए।
सैलरी की बात करें तो पे स्केल लेवल 9 के साथ 29,800 रुपए और यूनिफॉर्म, वाशिंग और एमेनिटी भत्ते को भी दिए जाएंगे। इस तरह कुल 34,136 रुपए महीने की सैलरी मिलेगी। आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2020 को 39 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदन फीस की बात करें तो जनरल कैंडिडेट्स को 210 रुपए की आवेदन फीस देनी है। वहीं एससी/एसटी/अन्य के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं देनी है।