
WBCHSE HS Result 2018 Declared: 83.75% स्टूडेंट्स पास, बिना स्मार्टफोन और कंप्यूटर के ऐसे देखें रिजल्ट
www.wbchse.nic.in, www.wbresults.nic.in, WBCHSE 12th HS Result 2018, www.wbbse.gov.nic.in, West Bengal WB 12th HS Result 2018 Live Updates: स्मार्टफोन पर ऐप के जरिए भी WBCHSE HS results 2018, WBCHSE HS 12th results 2018 देख सकते हैं।

www.wbchse.nic.in,www.wbresults.nic.in, WBCHSE 12th HS Result 2018, www.wbbse.gov.nic.in, West Bengal WB 12th HS Result 2018 Live Updates: पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) आज 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स WBCHSE HS results 2018, WBCHSE HS 12th results 2018 ऑनलाइन देख सकते हैं। WB HS Class 12 Results 2018 देखने के लिए आपको WBCHSE की ऑफिशियल वेबसाइट www.wbchse.nic.in पर जाना होगा। बता दें इस वर्ष लगभग 8,26,029 स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षाएं 27 मार्च से 11 अप्रैल, 2018 के बीच आयोजित हुई थी। चलिए अब जानते हैं नतीजे चेक करने का तरीका। नतीजे देखने के लिए www.wbchse.nic.in, www.indiaresults.com और www.examresults.net पर जाएं।
‘WBCHSE HS results 2018’ या ‘WBCHSE HS 12th results 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं। वहीं एसएमएस से नतीजे देखने के लिए – WB12<space>ROLL + NUMBER – लिखकर इस 56263 पर मैसेज भेजें। इसके अलावा स्मार्टफोन पर ऐप के जरिए भी WBCHSE HS results 2018, WBCHSE HS 12th results 2018 देख सकते हैं। बता दें पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं के नतीजे 6 जून 2018 को जारी किए थे। वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है।
Maha SSC 10th Result 2018 LIVE Shortly at www.mahresult.nic.in, www.mahasscboard.in
WBCHSE Results 2018 ऐसे करें चेकसबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या wbresults.nic.in पर जाएं।अब यहां WBCHSE Results 2018 या West Bengal Higher Secondary Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा। अब यहां अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट कर दें। सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
WBCHSE HS 12 results, वेस्ट बंगाल का 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस साल 2,50,961 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई है। लड़कियों में ग्रंथन के 99.2 फीसदी नंबर आए हैं। ग्रंथम ने आर्ट स्ट्रीम में टॉप किया है। वहीं रितविक ने 98.6 फीसदी के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। वहीं गर्ल्स की बात करें तो लड़कियों में अर्कदिप्ता घोष ने 97.2 फीसदी नंबर्स के साथ टॉप किया है।
पश्चिम बंगाल WBCHSE HS 12th के नतीजे घोषित किए गए हैं। पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड में ग्रंथन सेनगुप्ता ने 49 6 नंबरों के साथ टॉप किया है। ग्रंथन सेनगुप्ता जलपाईगुड़ी जिला स्कूल की स्टूडेंट हैं। वहीं दूसरे स्थान पर रितविक कुमार साहू 493 नंबर्स के साथ हैं। रितविक तमलुक हैमिल्टन स्कूल के स्टूडेंट हैं। थर्ड नबर पर तिमिर बैरोन दास रहे हैं।
वेस्ट बंगाल का 12वीं का रिजल्ट 83.75 फीसदी रहा है। पासिंग परसेंटेज के मामले में ईस्ट मिदनापुर और काल्मिपोंग 90 फीसदी से ज्यादा रहे हैं। मतलब इन दोनों ही जिलों में 90 फीसदी से ज्यादा बच्चे पास हुए हैं। कुछ ही समय में स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स wbchse.nic.in, wbresults.nic.in के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर पाएंगे।
WBCHSE WB HS Result 2018 रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है। अभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन नहीं देख पाएंगे।
12वीं के रिजल्ट से पहले वेस्ट बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है। जिसमें 85.49 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इस साल 8.26 लाख छात्रों ने 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन किया था। ये परीक्षा 27 मार्च से 11 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। पिछले साल 12वीं में 81.22 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
West Bengal HS exam में 85.65% स्टूडेंट्स पास हुए थे। पिछले साल करीब 7.4 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से WBCHSE CLASS 12 RESULT 2018 अपना रिजल्ट चेक करने के लिए WB12<स्पेस>अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें।
पं. बंगाल बोर्ड West Bengal Class 12 Science Result 2018, West Bengal Class 12 Arts Result 2018, West Bengal Class 12 Commerce Result 2018 के नतीजे जारी करने जा रहा है। इस साल करीब 8 लाख 26 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थीं। 11 अप्रैल को परीक्षाएं खत्म हुई थीं। बता दें, 6 जून को ही पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित किया था। 689 नंबर के साथ संजीविनी देबनाथ ने टॉप किया था।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट भी उसी दिन प्राप्त कर सकते हैं। सुबह 10.30 के बाद राज्य में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए डिस्ट्रीब्यूशन कैंप से छात्र अपना ओरिजनल मार्कशीट कलेक्ट कर सकते हैं।
SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर WB12 टाइप करें। इसके बाद एक स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें। अब इस मैसेज को 58888 पर भेज दें। कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा। इसके लिए मैसेज का चार्ज देना होगा।
उदाहरण के लिए - WB12<space>Roll Number and send it to 58888
West Bengal HS रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें वह नतीजों की घोषणा करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस काउंसिल के विद्या सागर भवन के 7वें फ्लोर पर मौजूद रबिंद्र मिलान मंच पर आयोजित किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों की घोषणा करने के बाद उसे ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर रिलीज किया जाएगा। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अन्य कई वेबसाइट्स पर भी नतीजे देखे जा सकेंगे।
इस साल वेस्ट बंगाल में 10वीं में लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों से बेहतर रहा है। राज्य में ईस्ट मिदनापुर जिले का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। यहां 96.13 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। इसके बाद वेस्ट मिदनापुर दूसरे और कोलकाता तीसरे स्थान पर रहा है।
टीबीएसई बोर्ड फाजिल आर्ट्स और फाजिल जियोलॉजी के परिणाम भी जारी करेगा। ये रिजल्ट त्रिपुरा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tbse.in पर जारी किए जाएंगे, लेकिन इसके अलावा छात्र tripura.nic.in या tripuraresults.nic.in वर भी अपना रिजल्ट पा सकते हैं।
इस साल 11 लाख से ज्यादा छात्र 10वीं की परीक्षा दी। 2018 में परीक्षा के लिए पंजीकृत कराने वाले कुल 11,02,921 छात्रों में से 6,21,366 लड़कियां थी जबकि 4,81,555 लड़के थे। परीक्षा का आयोजन राज्य के 2,819 केंद्रों पर किया गया।
कुल 85.49 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। संजीविनी देबनाथ ने टॉप किया। दूसरे स्थान पर सरशेंदु साहा और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से मयूराक्षी साहा, निलाबजा दास और मृणमोय मंडल रहे हैं।
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या wbresults.nic.in पर जाएं।अब यहां WBCHSE Results 2018 या West Bengal Higher Secondary Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा। अब यहां अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट कर दें। सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
WBCHSE Result 2018, West Bengal HS Result 2018, वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (WBCHSE) आज (8 जून) सुबह 10 बजे बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा करेगा। रिजल्ट wbbse.org व wbresults.nic.in देखे जा सकेंगे।